14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : राष्ट्रीय महिला आयोग की चैयरमैन का दावा, बंगाल के डीजीपी ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने से किया इनकार

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मैं सात-आठ बार बंगाल आ चुकी हूं. आम तौर पर राज्य पुलिस के डीजीपी मिलना नहीं चाहते है. इस बार डीजीपी से मुलाकात होना बड़ी बात है. रेखा के मुताबिक यह सकारात्मक है कि डीजी ने संदेशखाली में पुलिस की भूमिका को स्वीकार किया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली में महिलाओं की शिकायतों की जांच करने व उनसे मिलने के लिये पहुंचा हुआ है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने संदेशखाली मामले में राज्य पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार से मुलाकात की. रेखा शर्मा ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान बड़ा दावा किया है कि राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने उन्हें बताया कि शाहजहां के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. इसलिए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकती. ईडी को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.

राज्य पुलिस के डीजीपी मिलना नहीं चाहते है : रेखा शर्मा

रेखा शर्मा ने आज कहा, मैं सात-आठ बार बंगाल आ चुकी हूं. आम तौर पर राज्य पुलिस के डीजीपी मिलना नहीं चाहते है. इस बार डीजीपी से मुलाकात होना बड़ी बात है. रेखा के मुताबिक यह सकारात्मक है कि डीजी ने संदेशखाली में पुलिस की भूमिका को स्वीकार किया है. उन्होंने इसे ठीक करने की बात भी कही है. हालांकि, उनसे बातचीत के दौरान अचानक एक-दो फोन डीजीपी के पास आये. इसके बाद उन्होंने बैठक संक्षिप्त कर दी.

West Bengal : ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र कहा, बंगाल में असम जैसा डिटेंशन कैंप बनाने की रची जा रही है साजिश

डीजीपी ने बताया कि शाहजहां के खिलाफ नहीं है कोई शिकायत
रेखा शर्मा ने बताया कि जब राजीव ने शाहजहां का विषय उठाया तो वह परेशान हो गए थे. डीजी ने बताया कि शाहजहां के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. डीजी से मुलाकात के बाद रेखा शर्मा के दावे पर राज्य पुलिस और डीजी कार्यालय ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. संदेशखाली के जमीनी नेता शाहजहां शेख अभी भी फरार हैं. इस संबंध में कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. उच्च न्यायालय ने कहा, “शेख शाहजहां के खिलाफ कई आपराधिक आरोप हैं. ईडी अधिकारियों पर मारपीट के भी आरोप हैं. लेकिन राज्य पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. हैरानी की बात यह है कि पूरी घटना की जड़ में जो शख्स है वह अब भी फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें