9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : जिला बदर आरोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए जमीन कारोबारियों व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को तलाश रही पुलिस

इस मामले में जिला बदर आरोपित बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह सहित जिप अध्यक्ष टनटन सिंह के अलावा सरकारी अंगरक्षक पुलिसकर्मी, अन्य कई नामजद व अज्ञात चार दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है.

देवघर शहर के बंपास टाउन इलाके में स्थित एक विवाह भवन में रविवार रात को आयोजित शादी समारोह में देवघर पुलिस-प्रशासन द्वारा जिला बदर किये गये आरोपी के पहुंचने की सूचना पर की गयी छापेमारी के दौरान हुए हो-हंगामे की जांच पुलिस ने आरंभ कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस शादी समारोह में पहुंचने वाले भूमि कारोबारियों व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. सूत्रों पर भरोसा करें, तो मामले से संबंधित साक्ष्य को पुलिस ने खंगालकर फोटो व वीडियो आदि सबूत के तौर पर जुटाया है. उसी आधार पर आरोपितों की खोजबीन पुलिस ने शुरू की है. जानकारी हो कि इस घटना से संबंधित नगर थाने में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें जिला बदर आरोपी नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान दुर्गाबाड़ी निवासी बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह को आरोपित बनाया गया है. मामले में आरोपित पर आदेश उल्लंघन करते हुए शादी समारोह में देखे जाने सहित समारोह में पहुंचे अज्ञात लोगों द्वारा हो-हल्ला किया गया, जिससे भीड़ व अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपित के भागने का जिक्र है. दूसरी प्राथमिकी एसआइ प्रवीण कुमार ने नगर थाने में दर्ज करायी है, जिसमें आरोपितों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस टीम पर धक्का-मुक्की कराने का आरोप है. इस मामले में जिला बदर आरोपित बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह सहित जिप अध्यक्ष टनटन सिंह के अलावा सरकारी अंगरक्षक पुलिसकर्मी, अन्य कई नामजद व अज्ञात चार दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है. इसी से जुड़ा तीसरा मामला एसआइ अनुप कुमार की शिकायत पर जिला बदर ढिल्लन सिंह सहित उनके पुत्रों, बंपास टाउन स्थित एक विवाह भवन के मैनेजर व जैन मंदिर रोड स्थित एक होटल मैनेजर व अन्य को आरोपित बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें