12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : संदेशखाली के हालात पर काबू करने द्वार-द्वार पहुंच रही पुलिस, कर रही लोगों की शिकायतें नोट

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस क्षेत्र स्थित कैंपों में स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनेगी. किसी भी प्रकार की शिकायत शिविर में बताई जा सकती है. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की हड़पी गई जमीन वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने एक नई मुहिम शुरु की है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनने के लिए संदेशखाली के विभिन्न इलाकों में अस्थायी शिविर लगाने का फैसला किया है. फिलहाल बेड़मजुर इलाके के काटपोल में एक अस्थायी कैंप बनाया गया है. यह पुलिस कैंप जल्द ही अन्य इलाकों में भी खोला जाएगा, ऐसा बारासात रेंज के डीआइजी भास्कर मुखोपाध्याय ने जानकारी दी है.

पुलिस स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनेगी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस क्षेत्र स्थित कैंपों में स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनेगी. किसी भी प्रकार की शिकायत शिविर में बताई जा सकती है. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक कैंप में एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होगा. इसमें वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे. हालांकि, पुलिस ने एक साथ कई लोगों के आने के बजाय स्थानीय लोगों से 2-3 के समूह में आने और शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया है.

West Bengal Breaking News Live : शुभेंदु अधिकारी दिल्ली गए, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की संभावन

ग्रामीणों की हड़पी गई जमीन वापस करने की प्रक्रिया शुरू

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. स्थानीय लोगों से बात की. राजीव कुमार ने स्थानीय लोगों से कहा, आप अपनी शिकायत दर्ज कराएं. हम कार्रवाई करेंगे. हम यहां पुलिस कैंप स्थापित करेंगे. लेकिन मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें. संवाददाताओं से बात करते हुए कुमार ने कहा, “पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. हम क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करेंगे. डीजीपी ने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की हड़पी गई जमीन वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

West Bengal: संदेशखाली में नहीं थम रहा बवाल, ग्रामीणों ने TMC नेता को पीटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें