23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में आज गरम रहेगी राजनीति, जल्द घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी

रामधीर सिंह व पूर्व मेयर इंदु सिंह की बहूराष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आसनी सिंह को धनबाद लोकसभा का कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

धनबाद की राजनीतिक फिजा गुरुवार को गर्म रहेगी. दो बड़े राजनीतिक दलों भाजपा एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता धनबाद में रहेंगे. दोनों ही दलों में अगले लोकसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा और चुनाव में फतह के लिए रणनीति बनेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एजी मीर एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर धनबाद में रहेंगे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी इस बैठक में रहेंगे. इसमें कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. कांग्रेस फिलहाल वेट एंड वॉच की मुद्रा में है. बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा के बाद ही कांग्रेस अपना पत्ता खोल सकती है. अगर भाजपा ने इस बार किसी गैर राजपूत को टिकट दिया तो कांग्रेस यहां से किसी राजपूत प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार सकती है.

कांग्रेस हाइकमान ने आसनी सिंह का मांगा बायोडाटा

रामधीर सिंह व पूर्व मेयर इंदु सिंह की बहूराष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आसनी सिंह को धनबाद लोकसभा का कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जा सकता है. दिल्ली हाई कमान ने आसनी सिंह का बॉयोडाटा मांगा है. हाल ही में आसनी सिंह ने राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के नाम से एक यूनियन बनाया है. साथ ही वह राजनीति में सक्रिय हो गयी हैं. सूत्रों का कहना है कि हाई कमान को एक मजबूत प्रत्याशी की जरूरत है. बुधवार को हाई कमान का फोन आया था. आसनी सिंह का बॉयोडेटा भेजने को कहा गया. आसनी सिंह अपना बॉयोडेटा भेज चुकी हैं. सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिन में वह कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें