Prem Sagar Ramayan: रामानंद के बेटे प्रेम सागर बना रहे रामायण, अरुण गोविल नहीं रणबीर कपूर बनेंगे राम?
Prem Sagar Ramayan: रामानंद सागर की 'रामायण' आज भी लोगों के दिल-दिमाग में बसी हुई है. इसमें अरुण गोविल ने भगवान श्रीराम का रोल प्ले किया था. अब प्रेम सागर नया रामायण बना रहे हैं,
Prem Sagar Ramayan: 90 के दशक में रामानंद सागर के ‘रामायण‘ ने हर किसी को अपना फैन बना दिया था. इसमें अरुण गोविल ने भगवान श्रीराम का किरदार निभाया था. जबकि माता सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था.
अब रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ‘रामायण‘ की अनकही कहानी लेकर आ रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कास्ट को लेकर बात की.
ईटाइम्स से बात करते हुए प्रेम सागर ने बताया कि वो इस रामायण के लिए नये राम की खोज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अभी, हम राम की तलाश कर रहे हैं. अरुण गोविल पहले ही राम के रूप में रह चुके हैं. इसलिए, हम उन्हें कास्ट नहीं कर सकते.
प्रेम सागर ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को राम के रूप में पेश करने पर कहा कि, “एक नया चेहरा बेहतर है क्योंकि हम नहीं चाहते कि राम के साथ कोई छवि जाए. अगर रणबीर कपूर राम बनते हैं, तो लोग रणबीर को भी राम में देखेंगे.”
प्रेम सागर ने कहा, एक फिल्म निर्माता के तौर पर हम चाहते हैं कि लोग राम ही सोचें, खाएं, पिएं, सोएं. उन्हें राम को कुछ और नहीं समझना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, अरुण गोविल के मामले में, यह गणना करके किया गया था. इसी तरह, जब हमने कृष्णा बनाई, तो हमने अरुण गोविल को नहीं दोहराया क्योंकि वह राम हैं. हम कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए एस. डी. बनर्जी को लाए जो फिर से एक प्रतिष्ठित हिट है.”
रामानंद सागर की रामायण 1987 से 1988 तक प्रसारित हुई थी, जिसने खूब लोकप्रियता बटोरी. रामायण ने टेलीविजन इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी धारावाहिक होने का रिकॉर्ड बनाया.
रामानंद सागर के ‘रामायण’ में भगवान राम के रोल में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया नजर आई थी. इसके अलावा सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल निभाया था और रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी दिखे थे.
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर इन दिनों लो सुर्खियों में बने हुए है. इस किरदार को निभाने के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Also Read: Ramayana: रावण बनने के लिए यश लेंगे तगड़ी फीस, रकम सुन चकरा जाएगा आपका दिमाग! लुक को लेकर चल रहा काम