लाइव अपडेट
भारत पर भरोसा कर रहे दुनिया के देश, यही है नये भारत के सूर्योदय की छटा : नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''आज दुनिया के देश भारत का धन्यवाद कर रहे हैं, भारत पर भरोसा कर रहे हैं. यही नये भारत के सूर्योदय की पहली छटा है. यही हमारे भव्य भविष्य की पहली आभा है.''
अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद से दांडी तक की पदयात्रा को झंडी दिखा कर किया रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के लिए अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद से दांडी तक की पदयात्रा को झंडी दिखायी.
Tweet
पूरी दुनिया को आज मिल रहा वैक्सीन निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता का लाभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''कोरोना काल में ये हमारे सामने प्रत्यक्ष सिद्ध भी हो रहा है. मानवता को महामारी के संकट से बाहर निकालने में, वैक्सीन निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता का आज पूरी दुनिया को लाभ मिल रहा है.''
पिछले छह सालों से देश कर रहा है इतिहास के गौरव को सहेजने का सजग प्रयास
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''देश इतिहास के इस गौरव को सहेजने के लिए पिछले छह सालों से सजग प्रयास कर रहा है. हर राज्य, क्षेत्र में इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं. दांडी यात्रा से जुड़े स्थल का पुनरुद्धार देश ने दो साल पहले ही पूरा किया था. मुझे खुद इस अवसर पर दांडी जाने का अवसर मिला था.''
Lockdown : फिर लॉकडाउन का ऐलान, महाराष्ट्र में कोरोना से बुरा हाल, जानें कहां-कैसे हैं हालात
पंचतीर्थ के रूप में किया गया बाबा साहेब से जुड़े भूले बिसरे स्थान
उन्होंने कहा कि ''जालियांवाला बाग में स्मारक हो या फिर पाइका आंदोलन की स्मृति में स्मारक, सभी पर काम हुआ है. बाबा साहेब से जुड़े जो स्थान दशकों से भूले बिसरे पड़े थे, उनका भी विकास देश ने पंचतीर्थ के रूप में किया है.''
अंडमान में नेताजी ने फहराया था तिरंगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''अंडमान में जहां नेताजी सुभाष ने देश की पहली आजाद सरकार बना कर तिरंगा फहराया था, देश ने उस विस्मृत इतिहास को भी भव्य आकार दिया है. अंडमान निकोबार के द्वीपों को स्वतंत्रता संग्राम के नामों पर रखा गया है.''
अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़नेवाली पहली महारानी थी तमिलनाडु की वेलू नाचियार
उन्होंने कहा कि ''तमिलनाडु की ही वेलू नाचियार वो पहली महारानी थीं, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इसी तरह, हमारे देश के आदिवासी समाज ने अपनी वीरता और पराक्रम से लगातार विदेशी हुकूमत को घुटनों पर लाने का काम किया था.''
2003 में सात दशक बाद लायी श्यामजी कृष्ण वर्मा की अस्थियां
अंग्रेजों की धरती पर रहकर उनकी नाक के नीचे आजादी के लिए श्यामजी कृष्ण वर्मा संघर्ष करते रहे. लेकिन, उनकी अस्थियां सात दशकों तक इंतजार करती रही कि कब उन्हें भारत माता की गोद नसीब होगी. 2003 में विदेश से उनकी अस्थियां मैं अपने कंधे पर उठाकर ले आया था.
आजादी के लिए कई दलित, आदिवासी, महिलाएं और युवा ने किये त्याग
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''देश के कोने-कोने से कितने ही दलित, आदिवासी, महिलाएं और युवा हैं, जिन्होंने असंख्य तप-त्याग किये. याद करिए, तमिलनाडु के 32 वर्षीय नौजवान कोडि काथ् कुमरन को, अंग्रेजों ने उनको सिर में गोली मार दी, लेकिन उन्होंने मरते हुए भी देश के झंडे को जमीन में नहीं गिरने दिया.''
भक्ति आंदोलन ने तैयार की थी राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की पीठिका : नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''आजादी के आंदोलन की इस ज्योति को निरंतर जागृत करने का काम, पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण, हर दिशा में, हर क्षेत्र में, हमारे संतो-महंतों, आचार्यों ने किया था. एक प्रकार से भक्ति आंदोलन ने राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की पीठिका तैयार की थी.
कौन भूल सकता है 1857 का स्वतंत्रता संग्राम : नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि ''1857 का स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी का विदेश से लौटना, देश को सत्याग्रह की ताकत फिर याद दिलाना, लोकमान्य तिलक का पूर्ण स्वराज्य का आह्वान, सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज का दिल्ली मार्च, दिल्ली चलो का नारा कौन भूल सकता है. हम मंगल पांडे, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, पं। नेहरू, सरदार पटेल, अंबेडकर से प्रेरणा लेते हैं.''
Tweet
नरेंद्र मोदी ने बताया नमक का अर्थ, कहा...
नरेंद्र मोदी ने नमक का अर्थ स्पष्ट करते हुए बताया कि ''हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया. हमारे यहां नमक का मतलब है- ईमानदारी. हमारे यहां नमक का मतलब है- विश्वास. हमारे यहां नमक का मतलब है- वफादारी.'' उन्होंने कहा कि ''हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है. ऐसा इसलिए नहीं, क्योंकि नमक कोई बहुत कीमती चीज है. ऐसा इसलिए, क्योंकि नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है.''
अतीत के अनुभवों और विरासत से जुड़नेवाले राष्ट्र का भविष्य होता है उज्ज्वल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्ज्वल होता है, जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से पल-पल जुड़ा रहता है. फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भंडार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक विरासत है.
PM ने आजादी के अमृत महोत्सव को बताया 'पंचामृत'
आजादी का अमृत महोत्सव यानी- आजादी की ऊर्जा का अमृत. आजादी का अमृत महोत्सव यानी- स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत. आजादी का अमृत महोत्सव यानी- नये विचारों का अमृत. नये संकल्पों का अमृत. आजादी का अमृत महोत्सव यानी- आत्मनिर्भरता का अमृत.
पांच स्तंभ देश को आगे बढ़ने के लिए करेंगे प्रेरित : नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव में कहा कि ''स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्य और संकल्प, ये पांच स्तंभ देश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.''
Tweet
आजाद भारत के ऐतिहासिक कालखंड का साझी बनना हम सभी का सौभाग्य : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''हम सभी का सौभाग्य है कि हम आजाद भारत के इस ऐतिहासिक कालखंड के साक्षी बन रहे हैं. आज दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर हम बापू की इस कर्मस्थली पर इतिहास बनते भी देख रहे हैं और इतिहास का हिस्सा भी बन रहे हैं.''
75 सप्ताह तक चलेगा आजादी का अमृत महोत्सव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद में पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव का आगाज करते हुए कहा कि ''आज, स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का पहला दिन है. यह महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पहले शुरू हुआ है और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा.''
Tweet
आज उन्हें धन्यवाद देने का दिन, जिनके कारण हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे : अनुपम खेर
भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बनी समिति के सदस्य व अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि ''यह उन लोगों को धन्यवाद देने का दिन है, जिनके कारण हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं. यह याद करने का समय है कि स्वतंत्रता को नहीं लिया जाना चाहिए, लोगों ने इसे बनाने के लिए अपनी जान दे दी.''
Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 'आजादी का अमृत महोत्सव' वेबसाइट
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में 'आजादी का अमृत महोत्सव' वेबसाइट लॉन्च की.
Tweet
अभय घाट परआयोजित किया गया कार्यक्रम
अहमदाबाद में अभय घाट के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज दांडी मार्च को हरी झंडी दिखायेंगे.
Tweet
Tweet
नगालैंड में महात्मा गांधी के रूप में कपड़े पहनकर स्कूली बच्चों ने मनाया 'अमृत महोत्सव'
नगालैंड की राजधानी कोहिमा में महात्मा गांधी के रूप में कपड़े पहनकर मार्च कर स्कूली बच्चों ने 'अमृत महोत्सव' मनाया.
दांडी मार्च का मुख्य उद्देश्य था अंग्रेजों के बनाये गये 'नमक कानून को तोड़ना'
दांडी मार्च का मुख्य उद्देश्य था- अंग्रेजों द्वारा बनाये गये 'नमक कानून को तोड़ना'. लगभग 24 दिन बाद, 6 अप्रैल, 1930 को दांडी पहुंच कर गाँधी जी ने समुद्र तट पर नमक कानून को तोड़ा.
महात्मा गांधी ने आज ही के दिन की थी साबरमती आश्रम से दांडी नमक सत्याग्रह की शुरुआत
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1930 में आज ही के दिन साबरमती आश्रम से दांडी नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी.
अमृत महोत्सव को लेकर आयोजित खास प्रदर्शनी में चित्रों, पत्रिकाओं और अन्य संग्रह को देखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में अभय घाट पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक विशेष प्रदर्शनी में चित्रों, पत्रिकाओं और अन्य संग्रह को देखा.
Tweet
साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि
गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
Tweet
साबरमती आश्रम से दांडी मार्च को हरी झंडी दिखायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश के विभिन्न हिस्सों से पदयात्री अहमदाबाद के अभय घाट पहुंचे हैं. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साबरमती आश्रम से दांडी मार्च को हरी झंडी दिखायेंगे.
Tweet
'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखायेंगे. गौरतलब हो कि दांडी मार्च का यह 91वां साल है. अमृत महोत्सव को लेकर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किये. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ए देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्वागत किया. इसके बाद वह साबरमती आश्रम के लिए रवाना हो गये. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट जायेंगे.