Loading election data...

बेटी तस्वीर पर अपना नाम-पता लिख दें, मैं चिट्ठी लिखूंगा

घाटशिला. मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में चुनावी सभा में पीएम ने कहा जमशेदपुर. बेटी कितनी देर तस्वीर पकड़ कर खड़ी रहोगी. थक जाओगी. आपसभी से मैं तस्वीर जरूर लूंगा. एसपीजी जाकर बच्चियों से तस्वीर ले लें. बेटी आप लोग अपनी तस्वीर पर अपना नाम और पता जरूर लिख दीजिएगा. मैं आपलोगों को चिट्ठी […]

By Nikhil Sinha | May 19, 2024 8:03 PM

घाटशिला. मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में चुनावी सभा में पीएम ने कहा

जमशेदपुर. बेटी कितनी देर तस्वीर पकड़ कर खड़ी रहोगी. थक जाओगी. आपसभी से मैं तस्वीर जरूर लूंगा. एसपीजी जाकर बच्चियों से तस्वीर ले लें. बेटी आप लोग अपनी तस्वीर पर अपना नाम और पता जरूर लिख दीजिएगा. मैं आपलोगों को चिट्ठी लिखूंगा. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में कही. प्रधानमंत्री के कहने के साथ ही एसपीजी के कमांडो तुरंत सभी बच्चों को धन्यवाद देते हुए पेंटिंग ले ली. इस दौरान कई महिलाएं भी नरेंद्र मोदी की अलग-अलग तस्वीरें लेकर पहुंचीं थीं. पीएम ने लोगों के उत्साह देखकर कहा कि यह चुनाव के परिणाम को दर्शाता है. पीएम की सभा में कई युवक बॉडी पेंट कराकर पहुंचे थे. यह आकर्षण का केंद्र रहा.

भीषण गर्मी के बाद भी डटीं रहीं महिलाएं
प्रधानमंत्री के आने से पूर्व ही पंडाल पूरी तरह से भर गया था. काफी संख्या में लोग पंडाल के बाहर से प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहे थे. गर्मी अधिक थी. महिलाएं आंचल से पसीना पोंछ रही थीं, तो कई महिलाएं हाथ से खुद को हवा कर रही थीं. उमस भरी गर्मी के बाद भी महिलाएं और कार्यकर्ता पंडाल में डटे रहे. प्रधानमंत्री जब तक मंच पर रहे, जनता हिली तक नहीं. कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ छाता लेकर सड़क पर पैदल आते दिखीं. कई महिलाएं अपने परिवार के साथ पंडाल के बाहर मैदान में बैठ कर प्रधानमंत्री का भाषण सून कर तालियां बजाते दिखी.

गुटखा, खैनी और पान मसाला को पुलिस ने जब्त कर लिया
प्रधानमंत्री के आने से पहले एनएसजी और एसपीजी के कमांडो मंच को चारों ओर से घेर लिया. कमांडो की तैनाती के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आये. वहीं बाहरी सुरक्षा में एसएसपी समेत अधिकारी और जवान तैनात दिखे. जिनके पास वीआइपी पास नहीं था, पुलिस ने उनकी गाड़ियों को बाहर रोक दिया. इस बात को लेकर भाजपा नेताओं के साथ बहस भी हुई. वहीं पंडाल के अंदर जाने वालों से कड़ाई से जांच की गयी. पंडाल के भीतर जाने वाले लोगों की जांच तीन- चार बार की गयी. जांच के क्रम में मेटल डिटेक्टर मशीन और गेट भी लगाया गया था. उसके अलावे पुलिस बल खुद भी पॉकेट और बैग की जांच कर रहे थे. गुटखा, खैनी और पान मसाला को पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस के पदाधिकारी कुर्सी पर खड़े होकर झंडा लहराने वालों को भी नीचे उतारा. पंडाल के भीतर जहां- तहां खड़े होने वाले लोगों को भी पुलिस जवानों ने बैठाया. ताकि पीछे के दर्शकों को कोई परेशानी नहीं हो.

सभा खत्म होने पर लगा जाम, वाहनों की लगी कतार
प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद भागने की होड़ में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान लोगों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस की बसें भी जाम में काफी देर तक फंसीं रहीं. पुलिस के जवानों ने सभी वाहनों को बारी-बारी से निकाला. वहीं पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को भी जाम में फंसे रहना पड़ा. भूख लगने के कारण सभा समाप्त होने के बाद कई कार्यकर्ता सभा स्थल पर ही नाश्ता करते भी दिखे. जिला प्रशासन की ओर से जगह जगह पीने की पानी का पाउच रखा गया था. ताकि कर्मी में किसी को कोई परेशानी न हो.

Next Article

Exit mobile version