18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Bihar News: भागलपुर में एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया. जिससे एक महिला की मौत हो गयी.

Bihar News: भागलपुर में ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना गोराडीह चौक की है जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. जिससे एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति जख्मी है. वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतका की पहचान सबीता देवी के रूप में हुई है. जबकि महिला का पति जयराम मंडल जख्मी है. वहीं इस सड़क हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर-गोराडीह पथ को जाम कर प्रदर्शन किया है.

घर में घुसा हाइवा, महिला की मौत

मिल रही जानकारी के अनुसार, 16 चक्का वाला एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया. घर को तोड़ते हुए ट्रक आगे निकल गया. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. चीख पुकार के बीच लोग आनन-फानन में वहां जुटे. इस बीच लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं एक महिला की इस हादसे में मौत हुई है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

महिला की मौत के बाद परिजनों में चित्कार मचा है. शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. जबकि बड़ी तादाद में पुलिसबल मौके पर पहुंचे. मौके पर ङीएसपी विधि व्यवस्था के साथ आसपास के थाने की पुलिस पहुंची. इसके अलावे विशेष पुलिस की तैनाती भारी संख्या में हुई है.

ट्रक चालक की हुई पिटाई

वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला के पति जख्मी हैं. ट्रक के चालक को भी किसी तरह ग्रामीणों के कब्जे से लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. चालक का कहना है कि एक बाइक सवार दंपति को बचाने के दौरान उसने ट्रक से अपना संतुलन खो दिया और ये हादसा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें