सिमडेगा, रविकांत साहू: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा (नई दिल्ली) द्वारा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम स्थल पर परंपरागत तरीके से अर्जुन मुंडा व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि सिमडेगा को कृषि के क्षेत्र में आदर्श जिला बनाएंगे. इस मौके पर झारखंड के दो किसानों वीणा उरांव एवं मीनू महतो (हजारीबाग) को सम्मानित किया गया. जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. स्टेडियम में कुल 50 स्टॉल लगाये गये थे. सभी स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गयी. पूसा कृषि विज्ञान मेला 10 से 12 मार्च तक अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित है.
नवीन तकनीकों का होगा प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मेले के दौरान देशभर के विभिन्न कृषि संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र नवीन तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे. मेले का मुख्य विषय कृषि उद्यमिता, समृद्ध किसान है. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मूल्य संवर्धन और फसल विविधता पर तीन दिनों तक चर्चा की जाएगी. किसानों को आधुनिक कृषि और बागवानी की उन्नत तकनीक को देखने का अवसर मिलेगा, जो उत्पादकता को बढ़ाने में मदद करती है. यहां हर दिन 1000 किसानों को कृषि संबंध प्रशिक्षण और जानकारी दी जाएगी.
कृषि के क्षेत्र में बनाएंगे आदर्श
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले को कृषि के क्षेत्र में आदर्श जिला बनायेंगे. देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय कैसे बढ़े, इसकी लगातार चिंता करते हैं. मेला में 40 से अधिक कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे. वे किसानों को उन्नत फसल की जानकारी देंगे. इस दौरान जिला के सभी प्रखंडों से चयनित किसानों को कल्याण विभाग की ओर से सोलर पंप सेट का वितरण किया गया.
कृषि मेले में ये थे मौजूद
मौके पर डॉ अशोक कुमार सिंह नई दिल्ली, डॉ एससी दुबे उप कुलपति, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची, डॉ सुजय रक्षित निर्देशक भारतीय जैन प्रोद्यौगिकी, डॉ विकास दास निदेशक रांची, डॉ विशाल विशेष कार्य पदाधिकारी जेएआरआई झारखंड, डॉ रविंद्र संयुक्त निदेशक जेआरआई दिल्ली सहित जिला के उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, नगर परिषद् प्रशासक पदाधिकारी सुमित कुमार महतो एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.