23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ, जानें

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कुछ दिन के विराम के बाद एक बार फिर शुरू होकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. जानें क्या बोले कमलनाथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कुछ दिन के विराम के बाद एक बार फिर शुरू होने वाली है. यह यात्रा राजस्थान के धौलपुर जिले से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंचने वाली है. प्रदेश में इस यात्रा के कई मायने हैं. यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबर चर्चा में थी, हालांकि उन्होंने खुद बाद में इस खबर का खंडन किया. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में पहुंच रही है. मैं यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहा हूं. यह तरीका तो है जनसंपर्क का सबसे अच्छा माध्यम साबित होगा.

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नेता केके मिश्रा ने मीडिया को जो जानकारी दी है उसके अनुसार, यात्रा शनिवार शाम को ग्वालियर पहुंचेगी, जिसके बाद राहुल एक रोड शो करेंगे. राहुल हजीरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा राजस्थान के धौलपुर से मुरैना पहुंचेगी और छह मार्च तक मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी. रविवार को राहुल मोरखेड़ा में आदिवासी समुदाय के सदस्यों के साथ बात करेंगे.

Lok Sabha Election 2024: क्या वायनाड से नहीं लड़ेंगे राहुल गांधी? केरल में फंस गई कांग्रेस

कहां-कहां से गुजरेगी राहुल गांधी की यात्रा

आगे केके मिश्रा ने कहा कि यात्रा रविवार दोपहर दो बजे शिवपुरी में प्रवेश करेगी, जिसके बाद गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन धार और रतलाम जिलों से गुजरते हुए फिर से राजस्थान में प्रवेश करेगी. आपको बता दें कि पूर्वोत्तर में मणिपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ 15 राज्यों से होकर 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मुंबई में समाप्त होगी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें