भागलपुर लोकसभा सीट पर इसबार कांग्रेस और जदयू के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत इस बार राजद ने इस सीट से अपनी दावेदारी छोड़ी और कांग्रेस के खाते में यह सीट गयी है. जदयू ने सांसद अजय मंडल को ही फिर से उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का दौर तेज है. जनसभाओं की भी अब तैयारी शुरू हो गयी. कांग्रेस प्रत्याशी के लिए राहुल गांधी जनसभा करेंगे.
भागलपुर में राहुल गांधी की रैली
भागलपुर में कांग्रेस की रैली आयोजित है. कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के समर्थन में वोट की अपील करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी भागलपुर आने वाले है. 20 अप्रैल को सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भागलपुर में इसकी जानकारी दी है. बता दें कि लंबे अरसे बाद भागलपुर में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. भागलपुर एकसमय कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. विधानसभा में कांग्रेस को लगातार जीत मिली है वहीं लोकसभा चुनाव में भी जीत के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सांसद मनोज तिवारी आयेंगे भागलपुर
इधर, रक्षा मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में प्रचार के लिए भागलपुर आयेंगे. 23 अप्रैल को वह कहलगांव के शारदा पाठशाला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांसद मनोज तिवारी भी भागलपुर आयेंगे. उन्होंने कहा कि एक से दो दिन में उनके कार्यक्रम की तारीख आ जायेगी. मनोज तिवारी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रोड-शो भी करेंगे.
रंगरा में नीतीश कुमार करेंगे चुनावी जनसभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 अप्रैल को भागलपुर के रंगरा प्रखंड के तीनटंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. तीनटंगा के विनोवा भावे हाईस्कूल के मैदान में जनसभा आयोजित है. जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में वोट की अपील सीएम करेंगे. जदयू की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है.