जमशेदपुर : ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आसानी से टिकट मिले, इसको सुनिश्चित करने के लिए दक्षिय पूर्व रेलवे ने 11 और नयी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके तहत रांची नयी दिल्ली स्पेशल, रांची समर नयी दिल्ली समर स्पेशल,24 मई को रांची नयी दिल्ली स्पेशल, 25 मई और 31 मई को रांची नयी दिल्ली समर स्पेशल चलाया जायेगा. इसी तरह 1 जून को भी रांची समर स्पेशल नयी दिल्ली तक चलायी जायेगी. बनारस से टाटा की ट्रेन 17 मई को खुली थी तो अब 23 मई को टाटा से बनारस, 24 मई को बनारस से टाटा, 30 मई को टाटा से बनारस और 31 मई को बनारस से टाटा तक ट्रेन चलेगी. दूसरी ओर, यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा से मुंबई व पुणे की दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से वेटिंग के आधार पर यह आदेश हुआ है. मुंबई दुरंतो में बुधवार एवं पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में गुरुवार को अतिरिक्त कोच लगेगा, ताकि दोनों ट्रेनों में वेटिंग यात्रियों को सीट मिल सके. रेलवे 12 सितंबर से हावड़ा-मुंबई मेल से दो स्लीपर कोच हटाकर थर्ड एसी कोच लगाने की तैयारी में है, जबकि लेट चल रही पांच ट्रेनों का समय बदलकर चलाने का आदेश जोन से आया है. (रेलवे की अन्य खबरें नीचे पढ़े)
रेल एसपी ने की थानेदारों के साथ बैठक, चुनाव को लेकर किया अलर्ट
लोकसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर के रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने सारे जीआरपी थानेदारों और पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया है. चुनाव के दौरान मादक पदार्थों, शराब की ढुलाई और पैसों की आवाजाही को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाने को कहा है. रेल एसपी ने इसको लेकर सारे थानेदारों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने ट्रेनों से शराब की ढुलाई, रुपये और हथियारों की आवाजाही को रोकने का आदेश दिया. चुनाव के दौरान किसी तरह का आपत्तिजनक सामान अगर दिखता है तो उसको तत्काल रोककर चेक करने को कहा गया है. सभी स्टेशन पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात रखने को कहा गया है. रेल पुलिस ने चुनाव को लेकर स्पेशल टीम का भी गठन किया है. स्पेशल टीम ट्रेनों की जांच करेगा. चेकिंग के दौरान हथियारों की भी जांच की जायेगी. इसके अलावा जितने भी लंबित मामले है, उसका निबटारा करने और वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. रेलवे की चोरी को रोकने के लिए आरपीएफ की भी मदद करने को कहा गया है. आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रुप से काम करें, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है. गौरतलब है कि टाटानगर से एर्नाकुलम एक्सप्रेस की कोच में हजारों रुपये की 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी थी. टाटानगर जीआरपी थानेदार रामप्यारे राम की ओर से इसको जब्त किया गया था. इसके बाद टाटानगर रेल पुलिस ने सनहा दर्ज कर दी थी. इसको उत्पाद विभाग को सौंप दिया था. टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के एम 1 कोच में सीट के नीचे रखे शराब का कार्टून को गुप्त सूचना के आधार पर बरामद की गयी थी. इस शराब को रखने वाला भाग निकला था. उसकी पहचान सीसीटीवी के माध्यम से करने की कोशिश की जा रही है.