Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में गरज के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, चल सकती है तेज हवाएं
पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता के आसमान में दिन भर बादल छाये रहेंगे. समय-समय पर बारिश होती रहेगी. हालांकि, मौसम कार्यालय ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक राज्य के तापमान में काफी बदलाव होगा.
पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) की भविष्यवाणी की है. बारिश के साथ-साथ कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है. गुरुवार को कोलकाता में गरज के साथ बारिश हो सकती है. तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात सक्रिय है. परिणामस्वरूप बंगाल की खाड़ी से जलवाष्प प्रवेश कर रही है और मौसम विभाग का मानना है कि यह बारिश काफी तेज हवाओं के साथ आ सकती है.
ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की आशंका
अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक असम के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है. एक पश्चिमी तूफान धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. एक और पश्चिमी तूफान शनिवार को उत्तर पश्चिम भारत में प्रवेश करेगा. इसके परिणामस्वरूप दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही चार-पांच जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की आशंका है. रविवार तक बारिश जारी रहेगी. शनिवार को बारिश थोड़ी बढ़ सकती है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया और पश्चिम बर्दवान बारिश की संभावना जताई गई है.
दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी
केवल दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी. गुरुवार को मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और दार्जिलिंग में गरज के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. शुक्रवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
Bengal Weather Forecast : ठंड से कांप रहा बंगाल, शीतलहर की चेतावनी, कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम