राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 115 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 13,096, स्वस्थ होकर 9,454 लोग पहुंचे घर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) से मंगलवार (16 जून, 2020) को एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 302 हो गयी है. इसके साथ ही 115 नये मामले सामने आये. इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,096 पहुंच गयी है. वहीं, 9,454 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.

By Agency | June 16, 2020 3:39 PM

जयपुर : राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) से मंगलवार (16 जून, 2020) को एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 302 हो गयी है. इसके साथ ही 115 नये मामले सामने आये. इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,096 पहुंच गयी है. वहीं, 9,454 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार (16 जून, 2020) को जोधपुर में एक और मरीज की मौत हुई है. इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 302 हो गयी है. केवल जयपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 137 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 28, कोटा में 18, भरतपुर में 18, अजमेर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 21 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.

Also Read: Rajya Sabha Election : राजस्थान के पांच सितारा होटल में इस तरह मजे ले रहे हैं कांग्रेसी विधायक

मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे तक राज्य में संक्रमण के 115 नये मामले सामने आये. इनमें भरतपुर में 68, जयपुर में 21, झुंझुनू में 8, टोंक में 6, दौसा व सिरोही में 4-4 और झालावाड़ में 3 नये मामले शामिल हैं.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ- साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्यभर में कोरोना संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version