16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण के राजस्थान में 139 नये मामले, एक और बुजुर्ग की मौत

139 new cases of coronavirus infection in rajasthan, one more elderly dead जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 और मामले सामने आये हैं. इससे राज्य में ऐसे कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार (11 अप्रैल, 2020) रात तक 700 हो गयी. इस बीच, उस बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसका शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आये नये मामलों में 80 जयपुर के, 20 टोंक के, 13 बांसवाड़ा, 14 कोटा के व छह बीकानेर के हैं.

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 और मामले सामने आये हैं. इससे राज्य में ऐसे कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार (11 अप्रैल, 2020) रात तक 700 हो गयी. इस बीच, उस बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसका शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आये नये मामलों में 80 जयपुर के, 20 टोंक के, 13 बांसवाड़ा, 14 कोटा के व छह बीकानेर के हैं.

Also Read: अशोक गहलोत ने ‘काम के बदले अनाज’ जैसी योजना लाने का केंद्र को दिया सुझाव

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गोटा फैक्टरी, सूरजपोल जयपुर के 62 वर्षीय एक बुजुर्ग को बृहस्पतिवार (9 अप्रैल, 2020) को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनको उच्च रक्तचाप के साथ-साथ हृदय रोग की शिकायत थी. बुजुर्ग का शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) को निधन हो गया. उनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आयी, जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये.

इस तरह से देखा जाये, तो राज्य में यह नौवीं मौत है. हालांकि, अधिकारियों के अनुसार, इनमें से ज्यादातर मौत सह-रुग्णता के कारण हुईं. अधिकारियों के अनुसार, जयपुर में शनिवार को सामने आये लगभग सारे मामले रामगंज के हैं, जो घर-घर सर्वे के दौरान लिये गये नमूने से या आरयूएचएस अस्पताल से आये हैं.

Also Read: ड्यूटी के दौरान कोविड19 संक्रमण से मृत्यु पर कर्मचारी के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता

कोटा में नये मामले सबसे अधिक प्रभावित तेलघर व चंद्रघाट इलाके से आये हैं. वहीं, बीकानेर के छह नये मामले पहले ही संक्रमित मिले व्यक्ति के करीबियों से संबंधित हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 50 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है.

इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 1,500 से ज्यादा जांच हो रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सुखद बात है कि उपचार के बाद प्रदेश में 112 लोग पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हुए हैं. इनमें से 52 लोगों को तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

आवागमन की अनुमति के लिए ई-पास प्रणाली

सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोगों व वाहनों को अनुमति देने के लिए ई-पास प्रणाली शुरू की है. एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण रोकने में सबसे महत्वपूर्ण एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-पास की सुविधा शुरू की गयी है.

Also Read: अशोक गहलोत की सरकार ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर लगाया प्रतिबंध, लॉकडाउन पर कही यह बात

फिलहाल संबंधित कंपनी/फर्म द्वारा अपने लोगों व वाहनों के आवागमन पास के लिए जिला प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, उद्योग विभाग आदि को पास आवेदन किया जा रहा है. इसके लिए एक वेबसाइट शुरू की गयी है. साथ ही यह सुविधा राजस्थान पुलिस के राजकोप सिटीजन मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें