14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में 2,176 कोरोना मरीज स्वस्थ, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3,741

जयपुर : राजस्थान में कोरोना का कहर थम नहीं रहा. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,741 पहुंच गया है, जबकि 107 मरीजों की जान चली गयी. आज रविवार को अब तक राजस्थान में कुल 33 नये मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच राहतभरी खबर ये है कि 2176 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

जयपुर : राजस्थान में कोरोना का कहर थम नहीं रहा. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,741 पहुंच गया है, जबकि 107 मरीजों की जान चली गयी. आज रविवार को अब तक राजस्थान में कुल 33 नये मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच राहतभरी खबर ये है कि 2176 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: कोरोना संक्रमण से रांची को बड़ी राहत, झारखंड के 20 श्रमिक बाल-बाल बचे
33 नये मामले, मृतकों की संख्या 107

आज राजस्थान में अभी तक 33 नये मामले सामने आ चुके हैं. इनमें जयपुर में 10, उदयपुर और कोटा में 9-9, पाली और अजमेर में 2-2, डूंगरपुर में 1 संक्रमित मरीज पाया गया है. इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,741 पहुंच गया. जयपुर में एक मरीज की मौत के साथ ही राज्य में कुल 107 मरीजों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि शनिवार को 129 नए कोरोना के मामले सामने आये थे. इनमें उदयपुर में 24, जयपुर में 51, अजमेर में 15, चितौड़गढ़ में 10 जोधपुर में 11, पाली में 5, जालौर में 3, चूरू में 3, राजसमंद में 2, सिरोही, सवाई माधोपुर, कोटा, बाड़मेर और दौसा में 1-1 संक्रमित मरीज पाये गये थे.

Also Read: मध्य प्रदेश में ट्रक पलटने से यूपी के पांच मजदूरों की मौत, हैदराबाद से चोरी छिपे आम लदे ट्रक से लौट रहे थे घर
राजस्थान के 31 जिलों में कोरोना

राजस्थान की राजधानी जयपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. 2 इटली के नागरिक समेत कुल 1210 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जोधपुर की बाते करें, तो 47 इरानी समेत 909, कोटा में 242, अजमेर में 213, टोंक और चित्तौड़गढ़ में 136-136, नागौर में 119, भरतपुर में 116, उदयपुर में 112, बांसवाड़ा में 66, पाली में 62, जैसलमेर में 14 इरानी समेत 49, झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 17, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 10, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, जालौर में 7, करौली में 5, प्रतापगढ़ और बाड़मेर में 4-4, सिरोही में 3 एवं बारां में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.

Also Read: पीओके पर पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह का बयान, सेना तैयार है, समय आने पर होगी कार्रवाई
कोरोना टेस्ट बढ़ाने के दिये आदेश

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के आदेश दिये गये हैं. ट्रेन के जरिए अप्रवासी राजस्थानियों और श्रमिकों को लाने-ले जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस दौरान यह सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा कि उनसे प्रदेश में संक्रमण न फैले, इसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स को बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने और उन्हें होम क्वारंटाइन या क्वारंटाइन में 14 दिन रखने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Coronavirus Live Update: दिल्ली में 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 7000 मामलों में से करीब 1500 अस्पताल में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें