डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि के दिन राजस्थान के बाड़मेर में 27 हिन्दूओं का कराया गया धर्म परिवर्तन, जानें पूरा मामला
राजस्थान में धर्म परिवर्तन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे बाड़मेर जिले में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने हिन्दू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म को अपना लिया. इस धर्मांतरण के लिए एक बड़े समारोह का आयोजन तक किया गया. जिसमें दलित समुदाय के 27 लोगों को बौद्ध धर्म में शामिल करा दिया गया.
राजस्थान में धर्म परिवर्तन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे बाड़मेर जिले में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने हिन्दू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म को अपना लिया. इस धर्मांतरण के लिए एक बड़े समारोह का आयोजन तक किया गया. जिसमें दलित समुदाय के 27 लोगों को बौद्ध धर्म में शामिल करा दिया गया.
पश्चिमी राजस्थान के जिले बाड़मेर में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बार दलित समुदाय के 27 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया. तमाम लोगों ने एक समारोह में बौद्ध धर्म को अपनाया. इस समारोह में बौद्ध भिक्षुओं ने भी शिरकत की. जिसमें विधिवत तरीके से दलित समाज के लोगों ने बौद्ध धर्म को अपनाया. इस आयोजन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाड़मेर जिला मुख्यालय में इस समारोह का आयोजन समता सैनिक दल और भारतीय बौद्ध महासभा की तरफ से किया गया था. इसमें रामसर और पिलानी गांव के दो परिवार ऐसे थे जिनके सभी सदस्यों ने बौद्ध धर्म को अपनाया है.
यह आयोजन बाबा साहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित किया गया. जिसमें बौद्ध धर्म के नियमों और बातों का अनुसरण करने का शपथ दिलाया गया.
Posted by : Thakur Shaktilochan