18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में कोविड-19 के 30 नये मामले, कुल संख्या 413

30 fresh cases of coronavirus infection in rajasthan जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस के 30 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार (9 अप्रैल, 2020) को बढ़कर 413 हो गयी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि झालावाड़ से सात, झुंझुनूं से सात, टोंक से सात, बांसवाड़ा से दो, पोकरण-जैसलमेर से पांच, बाड़मेर में दो और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस के 30 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार (9 अप्रैल, 2020) को बढ़कर 413 हो गयी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि झालावाड़ से सात, झुंझुनूं से सात, टोंक से सात, बांसवाड़ा से दो, पोकरण-जैसलमेर से पांच, बाड़मेर में दो और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर रोगी पहले से ही संक्रमित पाये गये व्यक्ति के संपर्क में थे, या जिन्होंने हाल फिलहाल कहीं की यात्रा की है. वहीं, बाड़मेर के दो मामलों में अभी ब्योरा लिया जा रहा है. इसके पहले, बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये थे.

बुधवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 23 नये मामले सामने आये. वहीं, बीकानेर में छह, कोटा में पांच, जोधपुर, झुंझुनूं, करौली तथा बांसवाड़ा में एक-एक नया मामला आया. जयपुर के नये मामलों में से 13 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं और इनमें नौ कर्नाटक के भागलकोट के हैं.

बीकानेर में सभी पांचों नये मामले उस बुजुर्ग महिला के परिवार से है, जिसकी संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. अब तक के कुल संक्रमित मामलों में दो लोग इटली के नागरिक हैं. वहीं, 36 लोग वे हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जयपुर में रखा गया है.

इस बीच, राज्य सरकार जयपुर के रामगंज इलाके में हालात पर काबू पाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. श्री सिंह ने बताया कि 266 टीमों ने 22,022 घरों में 1,16,773 लोगों का सर्वेक्षण किया है. इस इलाके में बेमियादी कर्फ्यू लगा हुआ है और अधिकारियों का कहना है कि वे हालात सुधारने के लिए अपने प्रयासों में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे.

उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के देश भर में 540 नये मामले सामने आये हैं. इस दौरान 17 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गयी है. इसमें 5095 सक्रिय मामले हैं, जबकि 473 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. कुल संख्या में 166 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार (9 अप्रैल, 2020) की सुबह यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें