कोविड-19 से राजस्थान में चार और मौत, 92 नये मामले

Coronavirus in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 269 हो गयी है. इसके साथ ही 92 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,930 हो गयी. कुल 2,818 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2020 4:27 PM

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 269 हो गयी है. इसके साथ ही 92 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,930 हो गयी. कुल 2,818 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर, भरतपुर, चितौड़गढ़ और सिरोही में एक-एक और संक्रमित की मौत हो गयी. इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 269 हो गयी है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 121 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11 और भरतपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Also Read: राजस्थान में सोमवार से होटल, रेस्टोरेंट व शॉपिंग मॉल में लौटेगी रौनक, समिति के सुझाव पर खुलेंगे धार्मिक स्थल

अन्य राज्यों के 16 रोगियों की भी राजस्थान में मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अकेले जयपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 24 लोग संक्रमित पाये गये. राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,473 हो गयी है. वहीं, शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक राज्य में संक्रमण के 92 नये मामले सामने आये.

इनमें सिरोही में 34, जयपुर में 24, झुंझुनूं में 10, अजमेर और अलवर में 7-7, झालावाड़ में 3, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में 2-2 मामले और एक मामला अन्य राज्य के एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है.

Also Read: UNLOCK 1 Guidelines : होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल 8 जून से खुलेंगे, कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लागू रहेगा लॉकडाउन

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version