राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 945 हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक जयपुर में 48 नये मामले सामने आए. इससे अकेले जयपुर में ही वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 418 हो गयी है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
बता दें कि राजस्थान के भीड़वाला मॉडल की हर जगह चर्चा हो रही है. जहां पर 1 को छोड़कर सभी कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं, एक वक्त ऐसा था कि यहाँ पर लगातार कोरोना के मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ था.
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने ये ऐलान पहले ही कर दिया था कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के अभियान में तैनात किसी कर्मचारी की संक्रमण की वजह से मृत्यु होने पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान में सभी नगरीय क्षेत्रों और मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.