Aaj Ka Mausam: राजस्थान में फिर बादलों का डेरा! 15 फरवरी से बदलेगा मौसम, जानें IMD अपडेट
Aaj Ka Mausam: राजस्थान में उत्तर की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के कमजोर होने के कारण ठंड में कमी आई है. न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह राजस्थान में मौसम शुष्क रह सकता है, 15 फरवरी के बाद कुछ इलाकों में बादल छाने की संभावना है.
Aaj Ka Mausam: राजस्थान में मंगलवार को एक दो जगहों पर हल्की बारिश हुई थी, जबकि बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहा. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि तापमान में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में अब तापमान बढ़ना शुरू हो गया है. धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में और इजाफा होगा. हालांकि इस बीच आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 15 फरवरी के बाद एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. राज्य के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं, बारिश की भी संभावना है.
कई जिलों में बढ़ रहा है न्यूनतम तापमान
राजस्थान से सर्दी धीरे-धीरे विदा होने लगी है. राजधानी जयपुर समेत कई और इलाकों में न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है. लोगों को अब धूप में गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आने वाली सर्द हवा अब कमजोर हो गई है. वहीं पश्चिम की गर्म हवा का प्रभाव बढ़ने लगा है. इसके कारण मौसम में बदलाव आ रहा है. कड़ाके की ठंड की जगह अब गर्मी का अहसास होने लगा है.
सबसे ज्यादा और सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी सप्ताह में मौसम शुष्क रह सकता है. अगले 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इसके बाद एक बार फिर तापमान में इजाफा होगा. बीते दिन मंगलवार को पश्चिम राजस्थान के बीकानेर में एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन इससे तापमान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा. राजस्थान में मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान फ़तेहपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस सप्ताह शुष्क रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजस्थान में उत्तर की ओर से आने वाली सर्द हवाएं कमजोर हो गई है. जिसके कारण पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है और तापमान में इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह राजस्थान में मौसम शुष्क रह सकता है, 15 फरवरी के बाद बादल छाने की संभावना है.
12 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक मौसम शुष्क रह सकता है.
15 फरवरी और 16 फरवरी को कई इलाकों में बादल छा सकते हैं. हालांकि भारी बारिश की संभावना कम है.
Also Read: Rain Alert: 5 राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट