24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में AAP का शंखनाद, बोले सीएम केजरीवाल- बीजेपी-कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त, खतरे में देश का जनतंत्र

राजस्थान में आम आदमी पार्टी की रैली में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजस्थान दौरे पर हैं. यहां श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी की रैली को सीएम केजरीवाल ने संबोधित किया. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद हैं. अपनी रैली में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान अशोक गहलोत उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे. वहीं कांग्रेस की सरकार में जब अशोक गहलोत प्रदेश के सीएम बने तो सचिन पायलट ने कई बार उनसे वसुंधरा राजे को गिरफ्तार करने की मांग की, लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं उन्हें गिरफ्तार नहीं करूंगा क्योंकि वह मेरी बहन की तरह हैं.  

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए कहा कि जब हम यहां आ रहे थे तो हमने देखा कि गहलोत साहब ने पूरे गंगानगर और इस स्टेडियम के आसपास अपने पोस्टर लगा रखे हैं. केजरीवाल ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने पिछले 5 साल काम किया होता तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ता. यहां 15 से 20 लोग आए और वे कुर्सियां ​​फेंक रहे थे, यह सब कायरों की हरकत है. आपने 5 साल काम नहीं किया और यही कारण है कि आप AAP की रैलियों को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.

केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
अपनी रैली में अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं है देश कैसे चलेगा. नोटबंदी पर सवाल उठाते केजरीवाल ने कहा कि पहले कहा कि दो हजार का नोट आएगा. कुछ साल में ही दो हजार के नोट को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि चारो तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. केन्द्र सरकार ने रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया. वहीं, दिल्ली में केन्द्र के अध्यादेश को लेकर भी उन्होंने हमला बोला.

Also Read: ‘अरविंद केजरीवाल के पायलट बन गये हैं सीएम भगवंत मान’, गुरदासपुर में गरजे अमित शाह, कहा- जनता सिखाएगी सबक

प्रदेश की 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार रही है. गौरतलब है कि इसी साल के अंत में राजस्थान विधानसभा का चुनाव होने वाला है. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के साथ अब तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी का इंट्री से समीकरण में बड़ी बदलाव हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें