राजस्थान पुलिस मुख्यालय के सभी कार्यालय आज से खुलेंगे, शुरू होंगे नियमित कार्य

जयपुर : राजस्थान के जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आज से एक बार फिर कामकाज सामान्य ढंग से शुरू हो जायेगा और सभी शाखाएं नियमित रुप से काम करेंगी. कोरोना के संक्रमण के बीच लगभग दो महीने पहले इन कार्यालयों में कामकाज सीमित किया गया था. पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) एम एल लाठर ने मंगलवार को इस संबंध में सभी कार्यालयों के अध्यक्षों को निर्देश जारी किये हैं. इसके अनुसार आज से सभी कार्यालयों में कार्य नियमित रूप से शुरू हो जायेंगे. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पहले घर से ही काम करने का आदेश जारी किया गया था.

By Agency | May 20, 2020 7:13 AM
an image

जयपुर : राजस्थान के जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आज से एक बार फिर कामकाज सामान्य ढंग से शुरू हो जायेगा और सभी शाखाएं नियमित रुप से काम करेंगी. कोरोना के संक्रमण के बीच लगभग दो महीने पहले इन कार्यालयों में कामकाज सीमित किया गया था. पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) एम एल लाठर ने मंगलवार को इस संबंध में सभी कार्यालयों के अध्यक्षों को निर्देश जारी किये हैं. इसके अनुसार आज से सभी कार्यालयों में कार्य नियमित रूप से शुरू हो जायेंगे. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पहले घर से ही काम करने का आदेश जारी किया गया था.

Also Read: झारखंड में मिले 17 नये कोरोना पॉजिटिव केस, हजारीबाग में सबसे ज्यादा 29 सक्रिय मामले
सामाजिक दूरी व अन्य नियमों का सख्ती से पालन

पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) एम एल लाठर ने कहा कि बुधवार 20 मई से पुलिस मुख्यालय के समस्त कार्यालय नियमित रूप से खुलेंगे. इसमें सामाजिक दूरी व अन्य नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में लाठर ने 27 मार्च को आदेश जारी कर पुलिस मुख्यालय के चार कार्यालयों कानून व्यवस्था, अपराध, आसूचना व योजना व कल्याण को छोड़कर शेष कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा था. इसके बाद 20 अप्रैल 2020 को अखिल भारतीय सेवा, राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों को कार्यालय से काम करने तथा एक तिहाई या आवश्यकतानुसार स्टाफ कार्यालय से काम के लिए रोटेशनल आधार पर रखने के निर्देश जारी किये गये थे.

Also Read: Jharkhand News : 31 मई तक सभी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जायेगी, पढ़े झारखंड की टॉप 5 खबरें

Exit mobile version