profilePicture

Rajasthan : NDA से बाहर होंगे अमित शाह के ‘भरोसेमंद’ हनुमान बेनीवाल? वसुंधरा गुट के विधायकों ने चिट्ठी लिख खोला मोर्चा

Hanuman beniwal mp, rajasthan news : राजस्थान में वसुंधरा गुट के विधायकों ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वसुंधरा गुट के विधायकोंं ने इसी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह को पत्र भी लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 6:17 PM
an image

Rajasthan News : राजस्थान में वसुंधरा गुट के विधायकों ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वसुंधरा गुट के विधायकोंं ने इसी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह को पत्र भी लिखा है. विधायकों ने अपनेपत्र में बेनीवाल को एनडीए से बाहर करने की मांग की है.

राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, भवानी सिंह राजावत, प्रह्लाद गुंजल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला है. इन नेताओं ने कहा है कि हनुमान बेनीवाल की उपयोगिता नहीं है. बेनीवाल को एनडीए से बाहर किया जाए.

बेनीवाल ने लिखा था चिट्ठी– बता दें कि कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में बेनीवाल ने अमित शाह को चिट्ठी लिखा था. बेनीवाल ने अपनीचिट्ठी में कहा था कि किसानों की समस्या अगर जल्द हल नहीं हुआ तो, वे एनडीए से समर्थन वापस ले लेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शह ने वसुंधरा राजे के असहमति को दरकिनार करते हुए हनुमान बेनीवाल को एनडीए में शामिल कराया था.

Also Read: Rajasthan Coronavirus: जयपुर राजघराने में कोरोना का कहर, पूर्व सांसद पृथ्वीराज सिंह का निधन, MP राजकुमारी दीया भी संक्रमित

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version