कोरोना वायरस से राजस्थान में एक और मौत, कुल मामले 14 हजार के करीब, दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए 5 कठपुतली कलाकार

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और मौत दर्ज की गयी. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 331 हो गयी. इसके अलावा 52 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 13,909 हो गयी. अधिकारियों ने शनिवार (19 जून, 2020) को सुबह यह जानकारी दी.

By Agency | June 19, 2020 2:17 PM

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और मौत दर्ज की गयी. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 331 हो गयी. इसके अलावा 52 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 13,909 हो गयी. अधिकारियों ने शनिवार (19 जून, 2020) को सुबह यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर में एक और संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 331 हो गयी है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 144 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 30, भरतपुर में 26, कोटा में 19, अजमेर में 12 व नागौर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 21 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.

शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे तक राज्य में संक्रमण के 52 नये मामले सामने आये. इनमें चुरु व झुंझुनूं में 13-13, जयपुर में नौ, धौलपुर में पांच, टोंक में चार व हनुमानगढ़ में तीन नये मामले शामिल हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Also Read: Rajya Sabha Election : राजस्थान के पांच सितारा होटल में इस तरह मजे ले रहे हैं कांग्रेसी विधायक
वंदे भारत अभियान : दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए कठपुतली कलाकार

जोहानिसबर्ग : वंदे भारत अभियान के तहत बुधवार शाम को एयर इंडिया का एक विमान 247 यात्रियों को दक्षिण अफ्रीका से लेकर नयी दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इसमें राजस्थान के कठपुतली का खेल दिखाने वाले कलाकार सवार हैं. इनके अलावा कुछ ऐसे छात्र भी हैं, जो यहां सी-डाइविंग का प्रशिक्षण लेने आये थे. विमान में एक नवजात भी सवार है.

जोहानिसबर्ग में भारत की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन ने बताया, ‘इनमें से ज्यादातर भारतीय ऐसे हैं, जिन्हें हाल में दिल्ली और मुंबई गये साउथ अफ्रीकन एयरवेज के विमान में जगह नहीं मिल पायी थी. यात्रियों में प्राथमिकता उन लोगों को दी जाती है, जो बीमार हैं, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग तथा ऐसे लोग, जिनके पर्यटक वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है.’

Also Read: राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त रोकने के लिए अशोक गहलोत, निर्दलीय विधायकों ने रिसोर्ट में बितायी रात

कठपुतली का खेल दिखाने वाले पांच राजस्थानी लोगों का समूह एक कार्यशाला में भाग लेने यहां आया था और भारत में लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गया. उन लोगों को भी इस विमान से भारत भेजा गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version