11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘5 साल में एक बार चुनाव हुआ तो सिलेंडर 5000 रुपये में मिलेगा’, केंद्र सरकार पर भड़के सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक देश, एक शिक्षा होनी चाहिए. 'एक देश, एक इलाज' होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सोचा कि पीएम मोदी ऐसा क्यों कह रहे हैं. पांच साल में नेता आपके पास तभी आता है जब चुनाव होते हैं. पीएम मोदी इस बात से परेशान हैं कि उन्हें हर छह महीने में जनता के बीच जाना पड़ता है.

Rajasthan Election: राजस्थान में इस विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी मैदान में ताल ठोक रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी सोमवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे. सभा में बोलते हुए केजरीवाल ने केन्द्र के ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया. केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसा नियम लागू हो गया तो बीजेपी पांच साल तक अपना चेहरा नहीं दिखाएगी.

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी सोमवार को राजस्थान दौरे पर हैं. जयपुर में केजरीवाल ने एक सभा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने  पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मुझे दुख है कि नौ साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद भी पीएम मोदी एक राष्ट्र, एक चुनाव पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर एक राष्ट्र 1000 चुनाव होते हैं, हमें इससे क्या लेना-देना, आपको इससे क्या मिलेगा. नौ साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद भी अगर कोई ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर वोट मांगता है, तो इसका मतलब है कि उसने कुछ काम नहीं किया है.

हर तीन महीने में हो चुनाव-  सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक देश, एक शिक्षा होनी चाहिए. ‘एक देश, एक इलाज’ होना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि मैंने बहुत सोचा कि पीएम मोदी ऐसा क्यों कह रहे हैं. पांच साल में नेता आपके पास तभी आता है जब चुनाव होते हैं. हमारे देश में हर छह महीने में चुनाव होते हैं, पीएम मोदी इस बात से परेशान हैं कि उन्हें हर छह महीने में जनता के बीच जाना पड़ता है. अगर पांच साल में एक बार चुनाव हो तो सिलेंडर मिलेगा 5000 रुपये के लिए और पांच साल बाद पीएम मोदी कहेंगे कि हमने 200 रुपये कम कर दिए. मेरी एक मांग है कि एक देश में 20 चुनाव होने चाहिए, हर तीसरे महीने चुनाव होने चाहिए. वो करेंगे अपना चेहरा दिखाने आओ.

फ्री बिजली देने का किया वादा
राजस्थान के जयपुर में सभा के दौरान दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पता चला कि यहां 7 से 8 घंटे की बिजली कटौती होती है. उन्होंने कहा कि आपको बिजली के बिल तो मिलते हैं, लेकिन बिजली नहीं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली में भी लंबे समय तक बिजली कटौती लेकिन अब वहां जनरेटर और इन्वर्टर की दुकानें बंद हैं. दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली मिलती है. हमें एक मौका दें, आपको भी 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी. केजरीवाल ने कहा कि  हम 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे हर परिवार को हर महीने.


केजरीवाल ने राजस्थान में किये बड़े वादे

  • अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में चौबीसों घंटे बिजली देने का वादा किया.

  • सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.

  • रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 18 साल की हर महिला को 1000 रुपये देने का वादा किया है.

  • शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के साथ सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण और निजी स्कूलों के फीस पर नियंत्रण.

  • केजरीवाल ने लोगों से हर गांव.. हर जिले में मोहल्ला क्लीनिक की बात कही.

  • दिल्ली के सीएम ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का आधुनिकीकरण और मुफ्त इलाज का वादा किया है.

  • ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने का वादा.

Also Read: ‘राहुलयान’ न कभी लॉन्च हुआ और न ही कभी लैंड, राजस्थान में गरजे राजनाथ, राहुल गांधी पर साधा निशाना

किसी पार्टी ने स्कूल और अस्पताल के लिए नहीं मांगा वोट- केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से दावा करते आये हैं कि उनकी पार्टी देश की सबसे ईमानदारी पार्टी है. राष्ट्रवादी पार्टी है. उन्होंने अन्य दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनावों में पार्टियां की तरह के दावा करते हैं लेकिन कोई पार्टी यह नहीं कहता है मुझे वोट दो मैं स्कूल बना दूंगा या अस्पताल बना दूंगा. उन्होंने कहा कि स्कूल के नाम पर किसी ने वोट नहीं मांगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें