28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic: राजस्थान में 30 लाख से अधिक लोगों को मिलेंगे 2500-2500 रुपये, गहलोत सरकार का फैसला

ashok gehlot government of rajasthan to transfer rs 2500 in bank accounts of more than 30 lakh people जयपुर : राजस्थान में 30 लाख से अधिक लोगों को 2500-2500 रुपये मिलेंगे. अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए यह पहल की है. सरकार ने संकट को देखते हुए सहायता राशि ढाई गुना कर दी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने यह घोषणा की है.

जयपुर : राजस्थान में 30 लाख से अधिक लोगों को 2500-2500 रुपये मिलेंगे. अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए यह पहल की है. सरकार ने संकट को देखते हुए सहायता राशि ढाई गुना कर दी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने यह घोषणा की है.

Also Read: राजस्थान में COVID-19 के 46 नये मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 179 पहुंची

उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से पूर्व में घोषित 1000 रुपये की सहायता राशि को बढ़ा कर 2500 रुपये किया जा रहा है. श्री मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने 25 मार्च को विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों को 1000 रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया था. अब विभिन्न श्रेणियों में पात्र परिवारों को 1500 रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि दी जायेगी.

श्री मेघवाल ने बताया कि इससे राज्य के 30,81,634 परिवार लाभान्वित होंगे. इसके लिए जिला स्तर पर निर्धारित प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहली किस्त में 1000 रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर द्वारा श्रम विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. दूसरी किस्त की राशि 1500 रुपये के क्रम में उपयोगिता प्रमाण पत्र आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: बीकानेर में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की मौत, राजस्थान में 12 नये मामले सामने आये

मंत्री श्री मेघवाल ने बताया कि 1500 रुपये प्रति परिवार की सहायता के लिए संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर द्वारा इंगित बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है. राज्य स्तर से जिन पात्र परिवारों को सहायता राशि सीधे डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गयी है, उनकी सूची क्षेत्रवार डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में भी अवगत करा दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 191 हो गयी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इन नये मामलों में से आठ लोगों का संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है.

इनमें से छह झुंझुनूं और दो चुरु के हैं. उन्होंने कहा, ‘बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पिछले चार दिन से भर्ती एक बुजुर्ग महिला (60) की आज मौत हो गयी. उसने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी. महिला दिव्यांग थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें