10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतपाल सिंह मामले पर अशोक गहलोत ने BJP-RSS पर साधा निशाना, बोले- हमें देश की चिंता करनी चाहिए

Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब में अलगाववादी अमृतपाल सिंह से जुड़े घटनाक्रम के लिए बीजेपी व आरएसएस की हिंदू राष्‍ट्र की सोच पर निशाना साधा है.

Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का भरोसा जताया है. अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि इस बार वह मिशन 156 लेकर चल रहे हैं. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने पंजाब में अलगाववादी अमृतपाल सिंह से जुड़े घटनाक्रम के लिए बीजेपी व आरएसएस की हिंदू राष्‍ट्र की सोच पर निशाना साधा है.

राजस्‍थान में इस बार 156 सीट हासिल करना हमारा मिशन: गहलोत

बताते चलें कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन क्‍या कांग्रेस यहां लगातार दुबारा सरकार बना पाएगी? यह पूछे जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार तो मिशन 156 लेकर चल रहे है. पहली बार जब मैं मुख्‍यमंत्री बना तो हम 156 सीट जीतकर आए थे, इस बार भी मैं मिशन-156 की बात कर रहा हूं. अपनी सरकार की लोककल्‍याणकारी योजनाओं व बजट की ओर इशारा करते हुए अशोक गहलोत ने विश्‍वास जताया कि मतदाता एक बार फिर कांग्रेस को मौका देंगे. उन्‍होंने कहा कि हमने अपने अब तक के कार्यकाल में कोई कर नहीं लगाया और महंगाई के जमाने में लोगों को राहत दे रहे हैं.

गहलोत बोले- अमृतपाल सिंह को खालिस्तान की बात करने की हिम्मत क्यों हुई?

इससे पहले, कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने पंजाब में खाल‍िस्‍तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर BJP-RSS की सोच पर निशाना साधते हुए कहा, हमें देश की चिंता करनी चाहिए. गहलोत ने कहा, देश हित में यही है कि अगर आप सब धर्म व जाति के लोगों को साथ लेकर चलेंगे तो यह देश एकजुट और अखंड रहेगा. एक नया आदमी अमृतपाल सिंह आ गया है जो कह रहा है कि अगर मोहन भागवत व नरेंद्र मोदी हिंदू राष्‍ट्र की बात करते हैं तो मैं खालिस्‍तान की बात क्‍यों नहीं करूं. उसकी ऐसी हिम्‍मत क्‍यों हुई है. आप हिंदू राष्‍ट्र की बात कैसे कर सकते हैं.

धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम

अशोक गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम होता है. इसी तरह आग लगाना बड़ा आसान काम होता है, आग को बुझाने में वक्‍त लगता है. उन्‍होंने कहा, यह देश के लिए बहुत खतरनाक बात है. ऐसी बात पहली बार कोई बोला है. हमें मुल्‍क के भविष्‍य की चिंता करनी चाहिए.

कांग्रेस में मतभेदों पर गहलोत ने कही ये बात

पार्टी कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने व मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, आपको लगातार पार्टी का सहयोग मजबूती से करना है. मैं फिर कहना चाहूंगा कि हर पार्टी में छोटे-मोटे मतभेद होते हैं, हर पार्टी की कुछ शिकायतें भी होती हैं. हमें सब मालूम है. अशोक गहलोत ने कहा कि वह जिंदगी भर कांग्रेस संगठन में रहे हैं और उनसे ज्‍यादा संगठन के मर्म को कोई नहीं समझ सकता.

निजी अस्पतालों व चिकित्सकों की हड़ताल पर अशोक गहलोत बोले…

स्वास्थ्य का अधिकार (RTH) विधेयक के खिलाफ निजी अस्पतालों व चिकित्सकों की हड़ताल पर अशोक गहलोत ने कहा कि चिकित्‍सकों को अपनी हड़ताल समाप्‍त करनी चाह‍िए और उनकी सोच सही नहीं है. गहलोत ने कहा, मैं उनसे आग्रह करूंगा क‍ि आपका यह तरीका गलत है. लोगों में आक्रोश है, हम निजी अस्‍पतालों को सब तरह से समर्थन करना चाह रहे हैं. अगर प्रक्रिया में उनको कोई तकलीफ हो रही है तो उसे हम ठीक कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें