Rajasthan New CM: कौन हैं राजस्‍थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा, पहली बार बने विधायक और अब मुख्यमंत्री

भजन लाल शर्मा संघ के बेहद करीबी माने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज को भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की है. सबसे बड़ी बात की जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार भजन लाल शर्मा विधायक चुने गए हैं. जानिए कौन हैं राजस्थान के नये सीएम भजनलाल शर्मा

By Pritish Sahay | December 12, 2023 4:51 PM

Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा को राजस्थान की कमान सौंपी जा रही है. पार्टी ने उन्हें सीएम पद देने का ऐलान कर दिया है. भजनलाल सांगानेर सीट से विधायक हैं. सबसे बड़ी बात की जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार भजन लाल शर्मा विधायक चुने गए हैं. भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को हराकर सांगानेर सीट से विधायक बने हैं. वो राजस्थान में बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं. आज यानी मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान किया गया.

संघ के करीबी माने जाते हैं भजनलाल
भजन लाल शर्मा संघ के बेहद करीबी माने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज को  भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की है. वसुंधरा राजे, बालकनाथ, दीया कुमारी से इतर सीएम की रेस में एक बड़ा वर्ग भजनलाल को ही उम्मीदवार मान रहा था. सामान्य वर्ग में भजनलाल बीजेपी के बड़े चेहरे के रुप में भी जाने जाते हैं. बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया.

बीजेपी के महामंत्री हैं भजनलाल
भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और बीजेपी के महामंत्री भी हैं. विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से भजनलाल को चुना गया. विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्यवेक्षक से मिले थे.

पर्यवेक्षकों की बैठक में हुआ फैसला
गौरतलब है कि बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था. आज यानी मंगलवार को बीजेपी के तीन दिग्गज नेता ने राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में भजनलाल के नाम पर मुहर लग गई. गौरतलब है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कयासों से इतर सीएम के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई है. 

Also Read: Rajasthan CM: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री, दीया सिंह और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम

Next Article

Exit mobile version