राजस्थान में बड़ा हादसा, नदीं में गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत

Big Breaking: राजस्थान के कोटा में रविवार 20 फरवरी को बड़ा हादसा हुआ है. यहां चंबल नदी में एक कार गिर गई है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 11:32 AM

Big Breaking: राजस्थान के कोटा में रविवार 20 फरवरी को बड़ा हादसा हुआ है. यहां चंबल नदी में एक कार गिर गई है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग एक शादी में जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. वहीं, खबर मिलने के बाद बचाव कार्य हुआ हुआ. क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन हादसे में 8 लोगों को नहीं बचाया जा सका.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. आनन फानन में पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई. जिसके बाद रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया. जो जानकारी मिली है कि उसकी माने तो कार में सवार सभी लोग शादी समारोह में जा रहे थे. लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. वहीं, इस हादसे में दूल्हा की भी मौत हो गई.

कार में दूल्हा समेत कुल 9 लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से अहले सुबह उज्जैन बरात ले कर जा रहे थे. इस दौरान कार हादसे का शिकार होकर चंबल नदी में गिर गई. कार में 9 लोग सवार थे जो अंदर ही फंस गये. कार में ही उनकी मौत हो गई. जबकि, दो के शव पानी के बहाव से आगे निकल गई. पुलिस ने घटना के बाद 9 शव बरामद कर लिए है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version