Loading election data...

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, बिना नाम लिए सचिन पायलट को कह दिया बड़ा कोरोना!

अशोक गहलोत का यह वीडियो कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक का बताया जा रहा है. जिसमें गहलोत ने बैठक के दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘मैंने मिलना शुरू किया है...पहले कोरोना आया...हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया.’

By Agency | January 20, 2023 1:32 PM

राजस्थान की सियासी जमीन पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमा का झगड़ा काफी पुराना है. लंबे समय से जारी घमासान के बीच प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने एक बार बिना पायलट का नाम लिए उन पर कटाक्ष किया है. जी हां, राजस्थान में अशोक गहलोत और उनके धुर विरोधी सचिन पायलट में जारी सत्ता की लड़ाई के बीच एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री गहलोत कथित तौर पर कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में बड़ा कोरोना आ गया है.

कौन है गहलोत का बड़ा कोरोना: राजस्थान की सियासी संग्राम के बीच ऐसा माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने कथित तौर पर सचिन पायलट की तुलना कोरोना वायरस से की है. अशोक गहलोत का यह वीडियो कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक का बताया जा रहा है. जिसमें गहलोत ने बैठक के दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘मैंने मिलना शुरू किया है…पहले कोरोना आया…हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया.’

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उपचुनाव या राज्यसभा चुनाव के बावजूद सरकार कर्मचारियों के सहयोग से बेहतरीन योजनाएं लाई है. गहलोत की टिप्पणी को पायलट के अपनी सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. विभिन्न जिलों में सोमवार से अपनी दैनिक जनसभाओं में पायलट पेपर लीक, पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और सेवानिवृत्त नौकरशाहों की राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दों पर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बता दें, दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है. 

भाषा इनपुट के सात

Also Read: MP News: ‘अंग्रेजों से बड़ा नहीं है आपका बुलडोजर, हम उनसे लड़े हैं..’BJP नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

Next Article

Exit mobile version