राजस्थान के छह जिलों में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होना शुरू हो गया है. वहीं बीजेपी अब से थोड़ी देर में उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनिया नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं. राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 26 अगस्त को है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और संगठन प्रभारी के चंद्रशेखर लगातार नेताओं के साथ कैंडिडेट सेलेक्शन को लेकर मंथन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह मंथन अंतिम दौर में पहुंच चुका है और कुछ देर बाद लिस्ट भी जारी हो सकती है.
तीन-तीन नेताओं की बनाई गई है सूची : बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी ने हरेक सीट के लिए तीन-तीन नेताओं के नामों की सूची बनाई है. वहीं नामों को लेकर जिला प्रभारियों के साथ अंतिम दौर की बातचीत की जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सियासी संकट के बीच बीजेपी की कोशिश है कि सभी सीटों पर जीत दर्ज करें.
गौरतलब है कि राजस्थान चुनाव आयोग ने भरतपुर, जोधपुर, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम को जारी कर दिया. बताया जा रहा है कि इस बार चुनावों में मतदान इवीएम के माध्यम से कराये जा रहे हैं. तीन चरणों में कराये जा रहे इस चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त को होगा. दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे व आखिरी चरण के लिये 1 सितंबर को वोट डाले जाएंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra