8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में लम्पी वायरस से मवेशियों की मौत के विरोध में BJP का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से भी हुई झड़प

लंपी वायरस से पशुओं की हो रही मौत का मुद्दा उठाकर बीजेपी अशोक गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. प्रदर्शनकारी नेताओं में बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल है. आज बीजेपी ने विधानसभा कूच का प्रोग्राम बनाया था लेकिन, पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.

BJP Protest Rajasthan: राजस्थान में लंपी वायरस से मवेशियों की मौत के विरोध में जयपुर में बीजेपी जोर-शोर से प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल पर आमादा हो गये. इसी कड़ी में विरोध को लेकर जब बीजेपी नेता और कार्यकर्ता विधानसभा कूच करने वाले थे तो पुलिस से उनकी झड़प भी हुई.

लंपी वायरस को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल: गौरतलब है कि लंपी वायरस से पशुओं की हो रही मौत का मुद्दा उठाकर बीजेपी अशोक गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. प्रदर्शनकारी नेताओं में बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल है. आज बीजेपी ने विधानसभा कूच का प्रोग्राम बनाया था लेकिन, पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.

बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस में जमकर हुई झड़प: प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी देखने को मिली. बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने रास्ते पर बेरिकेटिंग कर दी. जिसकी बीजेपी कार्यकर्ताओं विरोध करते हुए बेरिकेटिंग तोड़ दी. जिसके बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

कांग्रेस का होगा सफाया- पूनिया: इधर, बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अपने संबोधन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पूरे मामले में प्रदेश सरकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान और भारत से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.

लंपी वायरस से मर रहे हैं जानवर: बता दें, लंपी वायरस से राजस्थान समेत देश के कई और राज्यों में मवेशियों की मौत हो रही है. लंपी वायरस का अच्छा खासा प्रभाव राजस्थान में दिख रहा है, प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के कारण हजारों पशुओं की मौत हो चुकी है.

Also Read: अमित शाह के आने से पहले गरजे गिरिराज सिंह, बोले-भारत को गजवा ए हिंद बनाने की हो रही साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें