राजस्थान में Black Fungus. महामारी घोषित, बढ़ते कहर के बीच अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला

black fungus in rajasthan: कोरोनावायरस के साथ साथ ब्लैक फंगस का प्रकोप लगातार जारी है. इसी बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस बीमारी को लेकर बड़ा फैसला किया है. राजस्थान में अब से ब्लैक फंगस महामारी घोषित किया है. बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 4:00 PM
an image

कोरोनावायरस के साथ साथ ब्लैक फंगस का प्रकोप लगातार जारी है. इसी बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस बीमारी को लेकर बड़ा फैसला किया है. राजस्थान में अब से ब्लैक फंगस महामारी घोषित किया है. बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य है.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य ने आपदा प्रबंधन के अधिकार का प्रयोग किया है. राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 3 की सहपठित धारा 4 के तहत म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी व अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है. राजस्थान ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बताया जा रहा है.

इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग की एक समीक्षा बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जताई थी. सीएम ने कहा कि कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आना चिंताजनक है. इसके लिए अस्पतालों में विशेष उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इसकी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए.

राजस्थान में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 13000 से अधिक नए केस मिले हैं. वहीं राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 90 से अधिक मरीज सामने आए हैं. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,49,379 हो गई है. 24 घंटे में 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई. सबसे अधिक जयपुर में 41 मौतें हुईं हैं.

Also Read: Black Fungus: क्यों इतना खतरनाक है ब्लैक फंगस, जानें इसके लक्षण व बचाव के उपाय, कैसे कोरोना मरीजों पर कर रहा अटैक, जानें सबकुछ एक्सपर्ट से

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version