Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनू में कर्ज की किश्त लेने गए निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर गर्म तेल डालने की घटना प्रकाश में आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह किश्त लाने के लिए सुरेंद्र स्वामी के यहां गए थे. जब उनसे किश्त मांगी गई, तब इनके ऊपर गर्म तेल डाल दिया गया. मामले में जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों कर्मचारी झुलस गए. इसमें एक की हालत नाजुक है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि झुंझुनू के खेतानों का मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र स्वामी ने बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन ले रखा था. इसकी किश्त लेने के लिए कंपनी ने दो कर्मचारी को भेजा था. घर पर सुरेंद्र स्वामी नहीं मिला, तो दोनों कर्मचारियों ने सुरेंद्र फोन पर बातचीत की. इसके बाद सुरेंद्र ने उन्हें झुंझुनू के राणी सती रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के पास बुलाया.
दोनों कर्मचारी बताई गई जगह पर पहुंचे. बाद में किश्त को लेकर दोनों पक्षों के बीच गरमागरमी हो गई. इतने में सुरेंद्र स्वामी ने पास ही की एक दुकान से कड़ाही से जग में गर्म तेल भरा और दोनों पर डाल दिया. गर्म तेल के कारण एक कर्मी बुरी तरह झुलस गया. वहीं, दूसरे कर्मचारी को भी गर्म तेल की कुछ छींटे पड़ीं. इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से एक कर्मचारी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, दूसरे का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश कर रही है.