राजस्थान में जल्द होगा उपचुनाव!, कोरोना काल के दौरान भाजपा-कांग्रेस ने खोये अपने 4 विधायक, जानें सीटों का डिटेल…
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव जल्द ही कराये जा सकते हैं. कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत (MLA Gajendra singh shekhawat) के निधन के बाद अब प्रदेश की 4 विधानसभा सीटें खाली हो गयी हैं. इससे पहले 3 विधायकों की मौत हो चुकी है. जिससे सूबे की 4 सीटों पर अब जल्द ही उपचुनाव (rajasthan by election) कराए जाएंगे.
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव जल्द ही कराये जा सकते हैं. कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत (MLA Gajendra singh shekhawat) के निधन के बाद अब प्रदेश की 4 विधानसभा सीटें खाली हो गयी हैं. इससे पहले 3 विधायकों की मौत हो चुकी है. जिससे सूबे की 4 सीटों पर अब जल्द ही उपचुनाव (rajasthan by election) कराए जाएंगे.
बुधवार को उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर विधायक बने गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया. जिसके बाद सियासी गलियारा गमगीन हो गया है. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद अभी तक 4 विधायकों का निधन हो गया है. जिससे उन विधानसभा सीटों के प्रतिनिधित्व में शून्यता आ गयी है.
राजस्थान विधानसभा की चार सीटें विधायकों के निधन के कारण अब खाली हो गयी हैं. जिन चार विधायकों का निधन हुआ उनमें तीन कांग्रेस तो एक भाजपा के एमएलए शामिल थे. चारों का निधन बीमारी के कारण हुआ है. पिछले साल अक्टूबर को भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया था. जो कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका निधन हो गया था.
इसके ठीक बाद चूरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का निधन बीमारी के दौरान इलाज के क्रम में हो गया था. राजस्थान में दो विधायकों को खोने का दर्द अभी भरा भी नहीं था कि बीजेपी की दिग्गज नेत्री व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी का निधन पिछले दिनों हो गया. वहीं अब चौथे विधायक के निधन ने एक बार फिर राजस्थान के सियासी गलियारे में मायूसी ला दी है.
Also Read: राजस्थान: कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, बीमारी से जूझने के दौरान तोड़ा दम
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें है. वहीं चार विधायकों के निधन के बाद अब वर्तमान में 196 विधायक ही बचे हैं. 4 सीटें खाली हो जाने से अब इन पर उपचुनाव होंगे. जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वो सहाड़ा, सुजानगढ़, राजसमन्द और वल्लभनगर हैं.
Posted By :Thakur Shaktilochan