Rajasthan में कैबिनेट विस्तार पर मान गए Sachin Pilot? सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल के बीच हुई मुलाकात के बाद अटकलें तेज
Cabinet Expansion In Rajasthan Latest update : राजस्थान में कांग्रेस कैबिनेट विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल की लिस्ट और विभागों को लेकर सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच बात बन गई है. जल्द ही राज्य में नए मंत्रियों को शपथ भी दिलाया जाएगा.
Rajasthan News : राजस्थान में कांग्रेस कैबिनेट विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल की लिस्ट और विभागों को लेकर सीएम अशोक गहलोत (Ashok gehlot CM) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच बात बन गई है. जल्द ही राज्य में नए मंत्रियों को शपथ भी दिलाया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज राज्य के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे थे. राज्यपाल और सीएम के बीच हुई मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा और तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि रिपब्लिक डे के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. इससे पहले अशोक गहलोत सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मुलकात करेंगे और लिस्ट पर फाइनल मुहर लगवाएंगे.
दोनों नेताओं के बीच बन गई सहमति- बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान के दखल के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) कैंप के बीच सहमति बना दी गई है. कुल 36 मिनिस्टर (Minister List rajasthan) में से सचिन पायलट के कोटे में करीब 8 मंत्री पद दिया जाएगा. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
राज्य में कई बार टल चुका है कैबिनेट विस्तार- राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Vistar) कई बार से टलता जा रहा है. खरमास के कारण नए साल में भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ. राज्य में अभी 10 से अधिक मंत्री बनाए जा सकते हैं. राजस्थान में कुल 36 मंत्री हो सकते हैं. इनमें बसपा से आए नेताओं को भी जगह मिल सकती है.
Posted By : Avinish kumar mishra