Rajasthan Cabinet Vistar से पहले सचिन पायलट का तेवर सख्त ! कहा- ‘यह न भूलें कि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी’
Cabinet Expansion in Rajasthan Latest Update : कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति को लेकर राजस्थान में चल रही अटकलों के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. पायलट ने कहा है कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राजस्थान में कांग्रेस के पास सिर्फ 21 विधायक थे और वहां से संघर्ष शुरु हुआ था.
Cabinet Expansion in Rajasthan Latest Update : कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति को लेकर राजस्थान में चल रही अटकलों के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. पायलट ने कहा है कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राजस्थान में कांग्रेस के पास सिर्फ 21 विधायक थे और वहां से संघर्ष शुरु हुआ था.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का यह बयान उस वक्त सामने आया है, जब संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल राजस्थान दौरे पर पहुंचे थे. बता दें कि राज्य में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होना है. सचिन पायलट के इस बयान को प्रेशर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है.
कैबिनेट विस्तार का काउंटडाउन – राज्य में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में मकर संक्रांति के बाद कभी भी नए मंत्री राजभवन में शपथ ले सकते हैं. वहीं कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों की लिस्ट को लेकर एक्सरसाइज शुरू हो गया है.
पायलट मांग रहे हैं ज्यादा भागीदारी– राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहले सचिन पायलट ज्यादा भागीदारी मांग रहे हैंं. पायलट का तर्क है कि राज्य में जब कांग्रेस विपक्ष मेंं थी तो, कार्यकर्ताओं ने मेहनत किया था, जिसके कारण उन्हें सही भागीदारी मिले. राज्य में कांग्रेस 2018 में सत्ता में आई थी.
Posted By : Avinsh kumar mishra