पढ़ाई और कैरियर चुनने के लिए इंटरनेट का उपयोग करें : प्रधानाध्यापक
पढ़ाई और कैरियर चुनने के लिए इंटरनेट का उपयोग करें : प्रधानाध्यापक
चितरपुर. चितरपुर के राजकीय बुनियादी विद्यालय में एसएचडब्लूपी के तहत इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के विषय पर विशेष जागरूकता सत्र और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र – छात्राओं ने निबंध और चित्रांकन के माध्यम से इंटरनेट के सदुपयोग और दुरुपयोग पर अपनी राय रखी. साइबर क्राइम से बचने के लिए ऑडियो और वीडियो क्लिप का प्रसारण किया गया. विद्यार्थियों ने कहा कि आज के दौर में इंटरनेट के बिना सब कुछ अधूरा है. किसी समस्या का समाधान इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है. घर बैठे पूरी दुनिया का हाल इंटरनेट से मालूम चल सकता है. इंटरनेट से होने वाले नुकसान के प्रति हमें सचेत रहना चाहिए. हमें इसके दुरुपयोग से बचना चाहिए. प्रधानाध्यापक चंद्रदेव साव ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए व कैरियर चुनने के लिए ही इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए. सोशल मीडिया पर बेवजह की बातों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. मौके पर पवन कुमार चौधरी, ममता कुमारी, प्रकाश साहू, राजकपूर रजक, गौरी शंकर महतो, कुमारी पूनम, कुमारी रीना, अमित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है