Loading election data...

दावा करके फंस गये बाबा, रामदेव सहित पांच के खिलाफ जयपुर में धोखाधड़ी का केस दर्ज

Rajasthan, Baba Ramdev, Coronil, Patanjali Ayurved : जयपुर : पतंजलि आयुर्वेद द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की आयुर्वेदिक दवा पेश करने के मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर योग गुरु बाबा रामदेव सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त अशोक गुप्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी.

By Agency | June 28, 2020 2:04 PM

जयपुर : पतंजलि आयुर्वेद द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की आयुर्वेदिक दवा पेश करने के मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर योग गुरु बाबा रामदेव सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त अशोक गुप्ता ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘हमें कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद धोखाधड़ी का एक मामला ज्योतिनगर थाने में दर्ज किया गया है. यह मामला एक वकील द्वारा बाबा रामदेव व चार अन्य के खिलाफ दी गयी शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.’

मामले के अन्य आरोपियों में आचार्य बालकृष्ण, निम्स जयपुर के निदेशक बीएस तोमर, उनके पुत्र अनुराग सिंह तोमर व वरिष्ठ वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय शामिल हैं. इनके खिलाफ धारा 420 तथा दवा व जादुई उपचार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: राजस्थान में कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत, 175 नये मामले

बाबा रामदेव से जुड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने ‘कोरोनिल’ दवा पेश करते हुए मंगलवार को दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज ढूंढ़ लिया है.

शिकायत बलराम जाखड़ ने दी थी. अधिकारी ने कहा कि कंपनी की कथित दवा को आयुष मंत्रालय की मंजूरी नहीं है, इसलिए यह मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: तमिलनाडु के कोयंबटूर में जब्त हुई राजस्थान के प्रवासियों को लेकर आ रही बस

अन्य आरोपियों में आचार्य बालकृष्ण, निम्स जयपुर के निदेशक बीएस तोमर, उनके पुत्र अनुराग सिंह तोमर व वरिष्ठ वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय शामिल हैं. इनके खिलाफ धारा 420 तथा दवा व जादुई उपचार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनायी गयी दवा के ‘क्लिनिकल ट्रायल’ करने को लेकर शुक्रवार को निम्स हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा था.

बाबा रामदेव से जुड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने ‘कोरोनिल’ दवा पेश करते हुए मंगलवार को दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज ढूंढ़ लिया है. उन्होंने इस दवा की बिक्री शुरू करने की भी घोषणा कर दी थी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version