टेंशन न लें! आपके पास नहीं है वोटर ID तो ऐसे अपने पसंदीदा पार्टी को दें वोट

Rajasthan Election:राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. यदि आपके पास वोटर कार्ड की है तो भी आप मतदान कर सकते हैं. जानें कैसे

By Amitabh Kumar | November 25, 2023 12:12 PM
an image

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बार लोग ज्यादा उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में हल्की ठंड के बीच लोग सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे. इस बीच आपको हम एक जरूरी बात बताते हैं. दरअसल, यदि आपके पास वोटर कार्ड नहीं है और आप मतदान देने का मन बना रहे हैं तो आप अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम हैं. जी हां…आपने सही सुना…निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज यदि आपके पास है तो आप अपनी मनपसंद की पार्टी को वोट कर सकते हैं.

इस संबंध में मतदान से कुछ दिन पहले निर्वाचन आयोग के द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है. निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी करने का काम किया गया है. इसका उपयोग मतदाता अपना मत देने के वक्त इस्तेमाल करते हैं. इसके बावजूद यदि कोई वोटर मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज का ऑप्शन होता है. जानें कौन से हैं वो दस्तावेज..

-आधार कार्ड

-मनरेगा जॉब कार्ड

-बैंक अथवा डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक

-श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

-ड्राइविंग लाइसेंस

-पैन कार्ड

-एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड

-भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

-केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र

Also Read: Rajasthan Election: राजस्थान में किसकी सरकार? वोट डालने पहुंचे नेताओं के अपने-अपने दावे

-सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड उपयोग पहचान पत्र के रूप में मतदाता कर सकते हैं.

वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.

Exit mobile version