17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में बैन के बावजूद जमकर बिका चीनी मांझा, गर्दन कटने से बाइक सवार की मौत

राजस्थान में पतंगबाजी के दौरान कई अनहोनी घटनाओं ने मकर संक्रांति के उत्साह को मातम में बदल दिया. सूबे में सरकार के द्वारा चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) पर लगाई गई बैन के बावजूद यह धड़ल्ले से इस्तेमाल किया गया. जिसका परिणाम जान गंवाकर सूबे के लोगों को भुगतना पड़ा.

राजस्थान में पतंगबाजी के दौरान कई अनहोनी घटनाओं ने मकर संक्रांति के उत्साह को मातम में बदल दिया. सूबे में सरकार के द्वारा चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) पर लगाई गई बैन के बावजूद यह धड़ल्ले से इस्तेमाल किया गया. जिसका परिणाम जान गंवाकर सूबे के लोगों को भुगतना पड़ा.

राजस्थान के उदयपुर में बाइक से जा रहे एक युवक के गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया. जिससे उसकी गर्दन कट गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना उदयपुर के खेरवाड़ा थाना इलाके की है. जब लक्ष्य और प्रवीण नाम के युवक बाइक पर जा रहे थे. अचानक पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहा चाइनीज मांझा युवक के गर्दन को काटते हुए निकल गई. जिससे उसकी मौत हो गई. चाइनीज मांझे के इस्तेमाल ने प्रशासनिक गंभीरता की पोल भी खोल दी.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. वही सूबे के कोटा शहर में पतंग लूटते हुये एक बालक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी शरीर के चिथड़े उड़ गए.

Also Read: Rajasthan Politics: डोटासरा की टीम में पायलट का पलड़ा रहेगा भारी? राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची का काउंटडाउन शुरू

गौरतलब है कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने इस बार चाइनीज माझे के इस्तेमाल और बिक्री दोनो पर बैन लगा दिया था. जिसके तहत सभी जिलों को यह निर्देश जारी किया गया था कि वो अपने यहां इसकी निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि इस बार चाइनीज मांझे का इस्तेमाल पतंगबाजी में कदापि नहीं हो. लेकिन इसके उलट इस तरह की घटनाओं ने प्रशासनिक तैयारी की पोल खोलकर सामने रख दी.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें