Loading election data...

सीएम अशोक गहलोत ने किया कटाक्ष, बोले – कांग्रेस छोड़ने का फैसला लेने वालों का स्वागत और आने वाले का भी

उत्तर प्रदेश और अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले कुछ नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस इतना बड़ा संगठन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 2:53 PM

जयपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस इस देश में आंदोलन की तरह है और कुछ नेताओं के छोड़कर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जाने वालों के फैसले का भी स्वागत है और आने वालों का भी और इस पर अधिक चर्चा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में अशांति, तनाव और अविश्वास का माहौल है और तमाम केंद्रीय सरकारी एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं.

कांग्रेस एक आंदोलन

उत्तर प्रदेश और अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले कुछ नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस इतना बड़ा संगठन है. कांग्रेस देश में एक आंदोलन की तरह है, इसका 135 साल का लंबा इतिहास है, यह समुद्र की तरह है, इसमें पहले भी कई बड़े-बड़े लोग गए और उन्हें वापस आना पड़ा. इसका इतिहास गवाह है.

पार्टी छोड़ने वालों से फर्क नहीं

अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश में अपना एक आभामंडल है और देश में यही एक पार्टी है जो पूरे देश के हर गांव में, हर घर में मिलेगी. कोई छोड़कर जाए कोई फर्क नहीं पड़ता है, जाए उसके फैसले का स्वागत है, आए उसका स्वागत है. मैं समझता हूं कि इन बातों की ज्यादा चर्चा नहीं करनी चाहिए.

Also Read: आरपीएन सिंह के इस्तीफे पर झारखंड कांग्रेस में बवाल, नेताओं ने की ये मांग, जानें किसने क्या कहा
दबाव में तमाम एजेंसियां

गहलोत ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर साल हमारे लिए एक नया उत्साह, नई उमंग लेकर आता है. गणतंत्र दिवस एक संकल्प लेने का अवसर देता है कि आने वाले वक्त में हम लोग संविधान को और मजबूत करें. उन्होंने कहा कि आज संविधान हो, चाहे लोकतंत्र हो, उसके लिए ऐसा माहौल बन गया है कि पता नहीं आने वाले समय में क्या होगा. तमाम एजेंसियों पर दबाव है, चाहे वह न्यायपालिका हो, चाहे अन्य एजेंसियां हों. अशांति का माहौल है, अविश्वास का माहौल है, तनाव का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version