राहुल गांधी फिर बनेंगे अध्यक्ष? महंगाई के खिलाफ राजस्थान में कांग्रेस की ‘महारैली’, दिग्गज नेता होंगे शामिल
राजस्थान(Rajasthan) के जयपुर में आज महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली होगी. जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. वहीं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
राजस्थान(Rajasthan) के बड़े शहरों में शूमार गुलाबी नगरी जयपुर में आज महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली(Congress Maharally) होगी. जिसमें राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही है. राजस्थान के अखबारों से लेकर कई जगहों पर पोस्टर बैनर में राहुल गांधी की तस्वीर को विशेष जगह दी गई है. इस रैली में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर देशभर के पार्टी कार्यकर्ता और दूसरे मुख्य नेता शामिल होंगे. वहीं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है यानी पार्टी की कमान फिर से राहुल गांधी को सौंपा जा सकता है.
बड़े स्तर पर लोगों को जुटाने की तैयारी
बता दें कि यह महारैली पहले दिल्ली में आयोजित होनी थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिली. जिसके बाद इसे जयपुर में किया जा रहा है. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. इतना ही नहीं इस महारैली के जरिए राजस्थान कांग्रेस और सरकार अपने संगठन का शक्ति परीक्षण आलाकमान के सामने करेगा. सीएम अशोक गहलोत ने खुद इसकी तैयारियों का जायजा लिया है.
राहुल गांधी को चेहरा बनाने की तैयारी
महारैली का प्रचार-प्रसार काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है. शहरों के सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन के महासचिव के सी वेणुगोपाल, सीएम गहलोत सहित कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के तस्वीर हैं. हालांकि इन सब में खास ये है कि इन सभी पोस्टरों और बैनरों में राहुल गांधी को प्रमुख रूप से दिखाया गया है. वहीं, इससे पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने राहुल गांधी को दोबारा पार्टी का कमान सौंपने की इच्छा जता चुकें हैं. जिससे इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि राहुल गांधी को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय रैली
महारैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के शामिल होने पर संशय बना हुआ है. वहीं, कांग्रेस के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि ये रैली महंगाई के खिलाफ एक राष्ट्रीय रैली है. जिसमें दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे. इधर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महंगाई को लेकर हो रही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार का हर फैसला जनविऱोधी है. वहीं, रैली के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किए जाने के आरोप पर सुरजेवाला ने कहा कि जब यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ रैली करते हैं तो अधिकारियों के जरिए संसाधन जुटाते हैं कांग्रेस अपने खर्चे पर रैली करती है तो बीजेपी आरोप लगाती है.