17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान: कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, बीमारी से जूझने के दौरान तोड़ा दम

राजस्थान के कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत (MLA Gajendra Singh Shaktawat) का निधन हो गया है. जिसके बाद सूबे के सियासी गलियारे का माहौल गमगीन हो गया है. पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे गजेंद्र सिंह के निधन के बाद सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

राजस्थान के कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत (MLA Gajendra Singh Shaktawat) का निधन हो गया है. जिसके बाद सूबे के सियासी गलियारे का माहौल गमगीन हो गया है. पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे गजेंद्र सिंह के निधन के बाद सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर विधायक बने गजेंद्र सिंह शक्तावत की सहेत पिछले कुछ दिनों से नासाज चल रही थी. सीएम ने अपने ट्वीट में दुख प्रकट करते हुए लिखा कि कांग्रेस विधायक श्री गजेंद्र शक्तावत काफी समय से बीमार थे.

उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले 15 दिन से वो परिवारजन और डॉक्टर शिव सरीन के संपर्क में थे. उन्होंने परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल देने व दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की.

Also Read: Sachin Pilot को बनाया जाएगा AICC का महासचिव? केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शक्तावत के निधन पर शोक जताया है. साथ ही पार्टी के कई नेताओं ने इसे अपूरणीय क्षति बताया.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें