कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है. सबसे पहले जिसे प्रबल दावेदार ठहराया जा रहा था, अशोक गहलोत इस रेस से बाहर हो चुके हैं. अब मैदान पर दिग्विजय सिंह और शशि थरूर रह गये हैं, जिनके बीच शानदार मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है. कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता पहले से ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
अशोक गहलोत ने खुद को अध्यक्ष पद की रेस से किया बाहर
अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से खुद को अलग कर लिया है. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा, सोनिया गांधी से भेंट कर राजस्थान में हुए बवाल को लेकर माफी मांग ली है और साफ कर दिया कि वह अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री वो रहेंगे या नहीं इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगे. मालूम हो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले अशोक गहलोत का ही नाम सामने आया था. सोनिया और राहुल गांधी के कहने पर ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गहलोत तैयार हुए थे, लेकिन राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए बवाल ने उनका रास्ता बंद कर दिया.
शशि थरूर 30 सितंबर को करेंगे अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 30 सितंबर को नामांकन करने वाले हैं. थरूर सबसे पहले चुनाव के लिए नामांकन पत्र लिया था. उन्होंने अपनी जीत का दावा भी कर दिया. राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि नामांकन करने के साथ पता चल जाएगा कि उन्हें देशभर से कैसा समर्थन मिल रहा है.
दिग्विजय सिंह भी 30 सितंबर को करेंगे नामांकन
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 30 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव के लिए नामांकन करने वाले हैं. दिग्विजय का नाम तब सामने आया, जब राजस्थान कांग्रेस में भारी बवाल शुरू हुआ. ऐसी भी खबर आयी कि अशोक गहलोत को सबक सिखाने के लिए दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष पद की रेस में उतारा गया. दिग्विजय सिंह को राजनीति में लंबा अनुभव है. दो बार मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही भाजपा और आरएसएस के खिलाफ मुखर होकर पार्टी का पक्ष भी रखते हैं. सोनिया गांधी का करीबी भी उन्हें माना जाता है. लेकिन उन्हें अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद की जा रही है.