कांग्रेस के सीएम गहलोत ने की आर्थिक पैकेज की तारीफ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया दुरूस्त कदम बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 2:18 AM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया दुरूस्त कदम बताया. गहलोत ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज बहुप्रतीक्षित था. देर आए दुरुस्त आये. हम इसका स्वागत करते हैं. पैकेज का ब्योरा आने पर ही हमें पता चलेगा कि किस किस क्षेत्र को फायदा होने जा रहा है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हेडलाइन दी है, लेकिन कोई हेल्पलाइन नहीं दी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित भेजने और रास्तों में मजदूरों की मौत की हुई घटनाओं पर कुछ भी नहीं कहा. इससे बहुत निराशा हुई है.

Next Article

Exit mobile version