राजस्थान के सभी जिलों में शुरू होगी कोरोना जांच की सुविधा, 120 और चलेंगी मोबाइल ओपीडी वैन

जयपुर : राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू की जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उन जिलों में प्राथमिकता से कोरोना वायरस संक्रमण जांच की सुविधा विकसित की जाएगी, जिन जिलों में बाहर से अधिक संख्या में प्रवासी आ रहे हैं. डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पाली में जांच क्षमता दोगुनी करने तथा सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, चितौडगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर में जांच सुविधा जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में 120 और मोबाइल ओपीडी वैन चलेंगी.

By Agency | May 17, 2020 10:22 AM
an image

जयपुर : राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू की जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उन जिलों में प्राथमिकता से कोरोना वायरस संक्रमण जांच की सुविधा विकसित की जाएगी, जिन जिलों में बाहर से अधिक संख्या में प्रवासी आ रहे हैं. डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पाली में जांच क्षमता दोगुनी करने तथा सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, चितौडगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर में जांच सुविधा जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में 120 और मोबाइल ओपीडी वैन चलेंगी.

120 और मोबाइल ओपीडी वैन चलेंगी

राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को बताया कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस जांच की सुविधा विकसित की जानी है, लेकिन अभी हालात को देखकर कुछ जिलों में जांच की सुविधाएं तुरंत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक उन्होंने बताया कि चिकित्सा जांच के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आने वाले प्रवासियों में से किसे घर या संस्थागत पृथकवास में रखा जाए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस बीच कर्फ्यूग्रस्त व लॉकडाउन क्षेत्रों में सामान्य बीमारियों के लिए प्रदेशभर में 430 मेडिकल चलंत ओपीडी वैनों का संचालन हो रहा है. अब जिन छह जिलों में प्रवासी राजस्थानी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं, उनमें मुख्यमंत्री ने 120 वैन और चलाने के निर्देश दिए हैं. इससे राज्य में 550 मोबाइल वैन आमजनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगी.

Exit mobile version