Loading election data...

तेजी से राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में सामने आये 116 नये मामले, सचिन ने सोनिया से की बात

coronavirus cases increasing rapidly in rajasthan, 116 new cases in a day, sachin pilot talks to sonia gandhi जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नये मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 579 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) को 98 और शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को 18 नये मामले सामने आये. ताजा 18 मामलों में 14 कोटा के और चार बीकानेर के मामले हैं. कोटा से दर्ज नये मामले संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तेलघर और चंद्रघाट इलाकों में सामने आये हैं.

By Mithilesh Jha | April 11, 2020 10:33 AM

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के 116 नये मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 579 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) को 98 और शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को 18 नये मामले सामने आये. ताजा 18 मामलों में 14 कोटा (Kota) के और चार बीकानेर (Bikaner) के मामले हैं. कोटा से दर्ज नये मामले संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तेलघर (Telghar) और चंद्रघाट (Chandraghat) इलाकों में सामने आये हैं.

Also Read: बाड़मेर में कोविड19 से संक्रमित प्राचार्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज

वहीं बीकानेर (Bikaner) में जो चार लोग संक्रमित पाये गये हैं, वे पहले से संक्रमित बुजुर्ग महिला के पारिवारिक सदस्य हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी (Italian) नागरिकों के अलावा 50 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान (Iran) से लाकर जोधपुर (Jodhpur) एवं जैसलमेर (Jaisalmer) में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. जयपुर में अब तक राज्य में सबसे ज्यादा 221 मामले सामने आ चुके हैं.

शुक्रवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 56 नये मामले सामने आये थे. ये मामले जयपुर के सबसे अधिक प्रभावित रामगंज इलाके से थे. इन सभी मामलों में सैंपल घर-घर सर्वे के दौरान लिये गये थे. वहीं, ईरान से लाकर जैसलमेर में रखे गये आठ और लोग संक्रमित पाये गये हैं. जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में पहले से ही संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति के संपर्क वाले नौ और लोग वायरस संक्रमित मिले हैं. नये मामलों में 12 बांसवाड़ा में, आठ पोकरण में और तीन झालावाड़ में आये हैं.

सचिन ने सोनिया से की चर्चा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर चर्चा की. पायलट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सोनिया गांधी को प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं, उनकी जानकारी दी एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट दी.

Also Read: अशोक गहलोत की सरकार ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर लगाया प्रतिबंध, लॉकडाउन पर कही यह बात

उन्होंने इस संकट की घड़ी में आमजन की मदद करने के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पर संचालित किये जा रहे नियंत्रण कक्षों के कार्यों का भी फीडबैक दिया. इन नियंत्रण कक्षों द्वारा खाने-पीने एवं दवा जैसी मूलभूत वस्तुएं आमजन तक पहुंचायी जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version