Loading election data...

कोविड केयर सेंटर में सजा मंडप, कोरोना पॉजिटिव दुल्हन ने PPE किट पहनकर दूल्हा संग लिए फेरे, देखें वीडियो

राजस्थान के बारां में रविवार को एक अनोखी शादी संपन्न हुई. जहां दुल्हा-दुल्हन ने PPE किट पहनकर 7 फेरे लिए और अपने दांपत्य जीवन की शुरूवात की. विडंबना कुछ ऐसी थी कि दुल्हन शादी के कुछ घंटों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद प्रशासन की मदद से घरवालों के निवेदन पर इस शादी की अनुमति दी गई. जो कोविड केयर सेंटर में संपन्न कराई गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 2:04 PM

राजस्थान के बारां में रविवार को एक अनोखी शादी संपन्न हुई. जहां दुल्हा-दुल्हन ने PPE किट पहनकर 7 फेरे लिए और अपने दांपत्य जीवन की शुरूवात की. विडंबना कुछ ऐसी थी कि दुल्हन शादी के कुछ घंटों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद प्रशासन की मदद से घरवालों के निवेदन पर इस शादी की अनुमति दी गई. जो कोविड केयर सेंटर में संपन्न कराई गई.

फेरे के कुछ घंटे पहले दूल्हन और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव  

मामला बारां के केलवाड़ा का है. जहां छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की और उसकी मां ने तबियत खराब होने की आशंका के बाद अपने गांव आए कोरोना जांच दल को सैम्पल दिया था. पूरा परिवार उसके बाद सामान्य तौर पर शादी की तैयारी में जुट गया. फेरा का समय नजदीक आता गया तो अचानक एक खबर से सबके चेहरे का भाव ही बदल गया. दुल्हन और उनकी मां का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुका था.

कोविड सेंटर में ही मंडप तैयार किया गया 

शादी की तैयारियां और उसके पहले होने वाले रस्म पूरे हो जाने के बाद इसे टालना उचित नहीं समझते हुए लड़की और लड़का पक्ष ने प्रशासन से इसमें मदद मांगी. जिसके बाद केलवाड़ा के कोविड सेंटर में ही फेरों और रस्मों का इंतजाम कराया गया.


दूल्हा व दूल्हन सहित पंडित भी पीपीई किट में रहे

दूल्हा व दूल्हन परिवार के इस मांग पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम के नेतृत्व में एक कमिटि का गठन किया गया. जिसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोविड केयर सेंटर परिसर में ही मंडप तैयार किया गया. इस दौरान दूल्हा व दूल्हन के साथ शादी कराने वाले पंडित को भी पीपीई किट पहनाकर तैयार किया गया. वहीं दूल्हा व दूल्हन के माता-पिता को भी PPE किट पहनाया गया. जिसके बाद सारे विधि-विधानों के साथ इस अनोखी शादी को संपन्न कराया गया.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version